शहडोल। जिले के जयसिंह नगर थाने के एक एएसआई द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. एएसआई द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेते हुए वाकये का पूरा वीडियो किसी ने मोबाइल फोन पर रिकॉड कर लिया और अब ये वायरल भी हो रहा है. वहीं घूसखोरी के इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है.
मारपीट के मामले में मांगी घूस
इस वायरल वीडियो के बारे में जब जिले (Shahdol) के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी से बात की गई तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता मीना बाई बैगा ने जयसिंह नगर थाना में सामान्य मारपीट और एससी-एसटी एक्ट का एक मामला दर्ज कराया था. उसकी विवेचना थाना जयसिंह नगर द्वारा की जा रही थी. इसे लेकर एएसआई द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली है.
Dowry Death: किस्तों में दहेज दे रहा था पिता, दूसरी किस्त से पहले ससुराल वालों ने ली बहू की जान!
एएसआई (ASI) निलंबित
एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि एक वीडियो (Video Viral) के साथ रिश्वतखोरी की शिकायत प्राप्त हुई जिसमें जयसिंह नगर थाना में पोस्टेड कार्यवाहक एएसआई गुलाब सिंह के द्वारा 5000 लेने और ₹10000 की मांग करने की बात सामने आयी है. एएसआई गुलाब सिंह द्वारा विभाग की छवि को धूमिल किया गया और उनकी इस हरकत के लिए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.