शहडोल। जिले में एक जून से अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसमें किराना दुकान, स्टेशनरी, हार्डवेयर और सरिया की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इनके लिए भी एक समय फिक्स कर दिया गया है. दुकान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी.
24 घंटे में सिर्फ 5 कोरोना पॉजिटिव मिले
जिले में एक जून से अनलॉक (Unlock) की कुछ प्रक्रिया शुरू हो रही है. पिछले 24 घंटे में जिले की कोरोना रिपोर्ट पर नजर डालें, तो हेल्थ विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक जिले में आज 1217 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें सिर्फ 5 लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 19 लोग कोरोना (Corona) से जंग जीतने में कामयाब रहे. वहीं, आज 1327 लोगों के कोरोना सैंपल कलेक्ट किए गए.
Corona Curfew: बेवजह घूमने वालों को अनोखी सजा, होगा RT-PCR TEST
जिले में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ
शहडोल में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना (Corona) के नए मरीजों का ग्राफ गिर रहा है, एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है. रविवार को शहडोल में 1282 लोगों की कोरोना (Corona) सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें सिर्फ 8 लोग पॉजिटव मिले. शनिवार को भी सिर्फ आठ लोग कोरोना पॉजिटव मिले.