शहडोल। जिले में इन दिनों अंडर-13 और अंडर-18 क्रिकेट का चयन ट्रायल चल रहा है. जिसके तहत जिले की टीम बनेगी, इसके जरिये खिलड़ियों के पास मध्यप्रदेश की टीम में भी जगह बनाने का मौका होगा. आज अंडर-13 का सिलेक्शन ट्रायल हुआ. वहीं 17 नवंबर को अंडर 18 का सिलेक्शन ट्रायल होगा.
मध्यप्रदेश की टीम में जाने का ऐसे है मौका
संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि संभागीय क्रिकेट संघ अंतर जिला टूर्नामेंट कराती है. उसी के तहत ये सलेक्शन ट्रायल चल रहे हैं इस ट्रायल से जिले की टीम बनेगी. फिर संभाग में अंतर जिला टूर्नामेंट होगा.
उससे संभाग की एक टीम बनेगी. जिसके बाद अंर्तसम्भागीय टूर्नामेंट होगा. जिसके बाद दोनों उम्र वर्ग के प्रदेश की टीम बनेगी. अगर खिलाड़ी शानदार खेल दिखाते हैं तो उनके पास मध्यप्रदेश की टीम में जगह बनाने का मौका होगा.