ETV Bharat / state

बाघ ने भालू और गाय का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण - Shahdol News

शहडोल जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्कल में एक बाघ और भालू की भिड़ंत में बाघ की मौत हो गई. वहीं इस बाघ ने एक गाय का भी शिकार किया है.

Tiger and bear fight
बाघ और भालू की लड़ाई
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:31 PM IST

शहडोल। जिले के कई क्षेत्र जंगलों से घिरे हुए हैं, यहां अक्सर जंगली जानवरों के आने जाने की खबरें मिलती ही रहती हैं, एक बार फिर से जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्कल कक्ष क्रमांक 441 में एक बड़ी घटना हो गई है. जहां एक बाघ की लड़ाई भालू से हुई जहां भालू की मौत हो गई है तो वहीं एक गाय का शिकार भी बाघ ने किया है.

जानिए पूरी घटना

जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्कल कक्ष क्रमांक 441 में उस वक्त एक बड़ी घटना हो गई, जब दो खूंखार जानवर आपस में ही भिड़ गए. बताया जा रहा है कि बाघ और भालू के बीच जोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें भालू की मौत हो गई है. तो वहीं कहा जा रहा है कि बाघ भी इस संघर्ष में थोड़ी बहुत घायल हुआ है, भालू के शरीर में जिस तरह के निशान दिख रहे हैं उसे देखते हुए ये संघर्ष बहुत ही घातक समझ आ रहा है. इतना ही नहीं उस आदमखोर बाघ ने एक गाय की भी शिकार उसी दिन किया है. जिसके बाद से ही ग्रामीण दहशत में हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि एक आदमखोर बाघ कुछ दिन से रिहायशी इलाके में नजर आ रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण पहले ही परेशान थे, और अब बाघ ने भालू और गाय का ही शिकार कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में और ज्यादा दहशत है.

गौरतलब है कि शहडोल जिले का ये इलाका काफी जंगल से घिरा हुआ है और यहां अक्सर ही इस तरह के आदमखोर जंगली जानवर नजर आ जाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंच गए थे और फिर उसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पोस्टमार्टम करवाया और फिर उसके बाद शव को जलवा दिया गया.

शहडोल। जिले के कई क्षेत्र जंगलों से घिरे हुए हैं, यहां अक्सर जंगली जानवरों के आने जाने की खबरें मिलती ही रहती हैं, एक बार फिर से जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्कल कक्ष क्रमांक 441 में एक बड़ी घटना हो गई है. जहां एक बाघ की लड़ाई भालू से हुई जहां भालू की मौत हो गई है तो वहीं एक गाय का शिकार भी बाघ ने किया है.

जानिए पूरी घटना

जिले के जयसिंहनगर के वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्कल कक्ष क्रमांक 441 में उस वक्त एक बड़ी घटना हो गई, जब दो खूंखार जानवर आपस में ही भिड़ गए. बताया जा रहा है कि बाघ और भालू के बीच जोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें भालू की मौत हो गई है. तो वहीं कहा जा रहा है कि बाघ भी इस संघर्ष में थोड़ी बहुत घायल हुआ है, भालू के शरीर में जिस तरह के निशान दिख रहे हैं उसे देखते हुए ये संघर्ष बहुत ही घातक समझ आ रहा है. इतना ही नहीं उस आदमखोर बाघ ने एक गाय की भी शिकार उसी दिन किया है. जिसके बाद से ही ग्रामीण दहशत में हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि एक आदमखोर बाघ कुछ दिन से रिहायशी इलाके में नजर आ रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण पहले ही परेशान थे, और अब बाघ ने भालू और गाय का ही शिकार कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में और ज्यादा दहशत है.

गौरतलब है कि शहडोल जिले का ये इलाका काफी जंगल से घिरा हुआ है और यहां अक्सर ही इस तरह के आदमखोर जंगली जानवर नजर आ जाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंच गए थे और फिर उसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पोस्टमार्टम करवाया और फिर उसके बाद शव को जलवा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.