शहडोल। जिले में पिछ्ले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही कोहरा भी पड़ रहा है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए कलेक्टर ललित दाहिमा ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. अब एक जनवरी तक जिले के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
शीतलहर की चपेट में जिला
शीतलहर की चपेट में आने से हर दिन जिले का तापमान गिर रहा है, जिले भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अलाव के पास ही नजर आ रहे हैं, जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. सुबह-सुबह वाकिंग करने वालों ने भी अपनी टाइमिंग बदल दी है और देरी से वाकिंग के लिए निकल रहे हैं. पिछले एक दो दिनों से जिले के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया है.
किसानों की बढ़ी चिंता
बेवक्त मौसम का बदलाव किसानों को भी चिंता में डाल रहा है क्योंकि अगर कोहरा और बादल इसी तरह आये दिन आते रहेंगे तो दलहन की फसलें खास तौर पर पक रही हैं, उसमें भी कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाएगा. साथ ही सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भी अब तक काफी नुकसान हो चुका है.
परिवहन पर हो रहा असर
जिला मुख्यालय से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों के अलावा छत्तीसगढ़ तक जाने वाले ट्रक भी नजर नहीं आ रहे हैं, इस हाइवे पर सामान्यतः 12-15 ट्रक गुजरते दिख जाते हैं, लेकिन ठंड ने उनके पहिए रोक दिए हैं, जबकि सड़क किनारे बने ढाबों पर भी लोग कम पहुंच रहे हैं और जो पहुंच रहे हैं, वो भी कुछ खाने की बजाय आग के सामने बैठकर चाय की चुस्की लेना पसंद कर रहे हैं.