ETV Bharat / state

MP में ऐसे हो रहा वैक्सीनेशन! शहडोल में 15 अप्रैल को जान गंवा चुके शख्स को लगी दूसरी डोज

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (vaccination in MP) का अजब-गजब खेल! शहडोल जिले में कई शख्स को दूसरी डोज (Second Dose) लगे बगैर ही वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आ गया मैसेज. लापरवाही की इंतहा ऐसी है कि 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके शख्स के दूसरी डोज लगने को लेकर 10 नवंबर को मैसेज भेजा गया. वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.

corona Vaccination
वैक्सीनेशन का खेल
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:24 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान (vaccination in MP) चल रहा है. लेकिन इस अभियान में कई तरह की लापरवाही भी सामने आ रही है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रदेश के शहडोल जिले में जहां वैक्सीन की दूसरी डोज लिए बगैर ही लोगों को उसका सर्टिफिकेट मिल रहा है. इतना ही नहीं मृत व्यक्ति को भी सेकेंड डोज लग जाने का मैसेज भी उनके परिजनों को मिल रहा है.

वैक्सीनेशन का खेल

सेकेंड डोज लगी नहीं, लेकिन आ गया सर्टिफिकेट

शहडोल जिला मुख्यालय के रहने वाले रुपेश पटेल कहते हैं कि उन्हें कोविशील्ड (covishield) की पहली डोज़ 14 सितंबर को लगी थी, और दूसरी डोज़ (Corona Second Dose) 13 दिसंबर को लगनी थी. लेकिन ड्यू डेट से पहले ही उन्हें मैसेज आ गया कि उन्हें कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज लग गई है और उनका सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया. सर्टिफिकेट में ये दिखा रहा है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. रुपेश पटेल कहते हैं कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी करने की कोशिश की लेकिन जब इसके बारे में बताया तो वहां से भी फोन कट कर दिया गया. रुपेश ने बताया कि उनके कई दोस्तों को भी इस तरह के मैसेज आ गए हैं, जबकि वैक्सीन उन्होंने लगवायी नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ ऋषभ गुप्ता के साथ जो जिला मुख्यालय में ही चाय की दुकान चलाते हैं. उन्होंने 28 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी लेकिन दूसरी डोज़ नहीं लगवा पाए थे, अब उन्हें कुछ दिन पहले कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का भी मैसेज आ गया है. (vaccination in MP)

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

मृत व्यक्ति को कैसे लगी वैक्सीन (Corona Vaccine) ?

नितिन चौरसिया जिनके पिताजी का नाम प्रेम लाल चौरसिया है, उनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण 15 अप्रैल को हो गई थी. नितिन चौरसिया बताते हैं कि उनके पिताजी को 25 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. और 10 नवंबर को उन्हें फिर से मैसेज आता है कि उनके मृत पिता को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग गई है और सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया है. नितिन हैरान है कि एक मृत व्यक्ति को वैकसीन की दूसरी डोज कैसे लग गई और यह मैसेज कैसे आ गया.

हो सकता है टेक्निकल इश्यू- सीएमएचओ

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब हमने शहडोल जिले के सीएमएचओ डॉ मेघ सिंह सागर से बात कि तो उनका कहना है कि 1-2 प्रकरण ऐसे आए हैं जो उनके संज्ञान में है. उनका कहना है कि ये पोर्टल का इशू हो सकता है. नंबर भी गलती से फीड हो गया होगा, ह्यूमन एरर भी हो सकता है. उन्हें मामले की जांच कर, जिस सेंटर से भी ऐसा हुआ है उसकी निगरानी किए जाने की बात कही.

शहडोल जिले में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination)

सीएमएचओ मेघ सिंह सागर कहते हैं कि शहडोल जिले में कोरोना वैकसीन की पहली डोज लगभग 95-96 परसेंट या यूं कहें कि सौ फीसदी लोगों को लग चुकी है. वही वैसे लोग बचे हैं जो जिले से बाहर गए हैं, या उस समय बाहर गए थे नहीं मिले थे. उन्हें भी ट्रेस वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा जिले में दूसरे डोज़ को लेकर उनका कहना है कि लगभग 50% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ जिले में लग चुकी है और इस हफ्ते तक लगभग 60 प्रतिशत के अराउंड लगने की उम्मीद है.

शहडोल। मध्य प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान (vaccination in MP) चल रहा है. लेकिन इस अभियान में कई तरह की लापरवाही भी सामने आ रही है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रदेश के शहडोल जिले में जहां वैक्सीन की दूसरी डोज लिए बगैर ही लोगों को उसका सर्टिफिकेट मिल रहा है. इतना ही नहीं मृत व्यक्ति को भी सेकेंड डोज लग जाने का मैसेज भी उनके परिजनों को मिल रहा है.

वैक्सीनेशन का खेल

सेकेंड डोज लगी नहीं, लेकिन आ गया सर्टिफिकेट

शहडोल जिला मुख्यालय के रहने वाले रुपेश पटेल कहते हैं कि उन्हें कोविशील्ड (covishield) की पहली डोज़ 14 सितंबर को लगी थी, और दूसरी डोज़ (Corona Second Dose) 13 दिसंबर को लगनी थी. लेकिन ड्यू डेट से पहले ही उन्हें मैसेज आ गया कि उन्हें कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज लग गई है और उनका सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया. सर्टिफिकेट में ये दिखा रहा है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. रुपेश पटेल कहते हैं कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी करने की कोशिश की लेकिन जब इसके बारे में बताया तो वहां से भी फोन कट कर दिया गया. रुपेश ने बताया कि उनके कई दोस्तों को भी इस तरह के मैसेज आ गए हैं, जबकि वैक्सीन उन्होंने लगवायी नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ ऋषभ गुप्ता के साथ जो जिला मुख्यालय में ही चाय की दुकान चलाते हैं. उन्होंने 28 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी लेकिन दूसरी डोज़ नहीं लगवा पाए थे, अब उन्हें कुछ दिन पहले कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का भी मैसेज आ गया है. (vaccination in MP)

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

मृत व्यक्ति को कैसे लगी वैक्सीन (Corona Vaccine) ?

नितिन चौरसिया जिनके पिताजी का नाम प्रेम लाल चौरसिया है, उनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण 15 अप्रैल को हो गई थी. नितिन चौरसिया बताते हैं कि उनके पिताजी को 25 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. और 10 नवंबर को उन्हें फिर से मैसेज आता है कि उनके मृत पिता को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग गई है और सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया है. नितिन हैरान है कि एक मृत व्यक्ति को वैकसीन की दूसरी डोज कैसे लग गई और यह मैसेज कैसे आ गया.

हो सकता है टेक्निकल इश्यू- सीएमएचओ

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब हमने शहडोल जिले के सीएमएचओ डॉ मेघ सिंह सागर से बात कि तो उनका कहना है कि 1-2 प्रकरण ऐसे आए हैं जो उनके संज्ञान में है. उनका कहना है कि ये पोर्टल का इशू हो सकता है. नंबर भी गलती से फीड हो गया होगा, ह्यूमन एरर भी हो सकता है. उन्हें मामले की जांच कर, जिस सेंटर से भी ऐसा हुआ है उसकी निगरानी किए जाने की बात कही.

शहडोल जिले में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination)

सीएमएचओ मेघ सिंह सागर कहते हैं कि शहडोल जिले में कोरोना वैकसीन की पहली डोज लगभग 95-96 परसेंट या यूं कहें कि सौ फीसदी लोगों को लग चुकी है. वही वैसे लोग बचे हैं जो जिले से बाहर गए हैं, या उस समय बाहर गए थे नहीं मिले थे. उन्हें भी ट्रेस वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा जिले में दूसरे डोज़ को लेकर उनका कहना है कि लगभग 50% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ जिले में लग चुकी है और इस हफ्ते तक लगभग 60 प्रतिशत के अराउंड लगने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.