शहडोल। जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों की मौत का मामला गर्माता नजर आ रहा है. वहीं शहडोल निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के सामने बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की बच्चों की मौत पर बीजेपी राजनीति कर रही है.
शहडोल में जिला चिकित्सालय में ज्ञापन सौंपने आए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. जहां मंत्री दोनों के बीच बचाव करते नजर आए. वहीं मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि जो नारे लगा रहे थे, उनसे पूछो को बच्चों की मौत की दुख की घटना पर नारे लगाना क्या सही है.
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि वो ज्ञापन देने आये थे. उनके साथ जयसिंह मरावी भी थे. लेकिन कोतमा विधायक आये और वो धक्का मुक्की करने लगे. उन्होंने कहा कि विधयाक ने मंत्री से बात भी नहीं करने दी.