ETV Bharat / state

ऑक्सीजन संकट के बीच सिंगरौली से आज शहडोल पहुंचेंगे सिलेंडर - कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह

शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर दूसरे जिलों से लगातार ऑक्सीजन मंगाई जा रही है. यहां सोमवार शाम तक सिंगरौली से ऑक्सीजन आने की संभावना है. वहीं, जिला प्रशासन ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

Shahdol Medical College
शहडोल मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:13 AM IST

शहडोल। जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. शहडोल में लगे 10 मीट्रिक टन एमटी की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी 3 दिन पहले ही खाली हो रहा है और प्लांट में सोमवार सुबह तक के लिए ही अब ऑक्सीजन बची हुई है.

सांसों को लेकर भिड़े जीवन रक्षक! स्वास्थ्यकर्मी-पुलिस ने पकड़ा एक दूसरे का गिरेबां

  • सिंगरौली से आ रहे ऑक्सीजन सिलंडर

शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर दूसरे जिलों से लगातार ऑक्सीजन मंगाई जा रही है. यहां सोमवार शाम तक सिंगरौली से ऑक्सीजन आने की संभावना है. वहीं, जिला प्रशासन ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिले के लिए इस वक्त सिंगरौली से सिलेंडरों की रिफिलिंग कराई जा रही है. प्रदेश शासन ने ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री गैस लिमिटेड को अधिकृत किया है. सिंगरौली से रविवार दोपहर 93 ऑक्सीजन सिलेंडर शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. बाकी 124 सिलेंडरों को भराने के लिए लिए रविवार शाम जिले से गाड़ी रवाना हो चुकी है.

  • 2 अधिकारी किए गए तैनात

सिलेंडर रीफिलिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए शहडोल के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने माइनिंग इंस्पेक्टर प्रभात पट्टा और तहसीलदार रॉबिन सिंह की ड्यूटी सिंगरौली में लगाई है. दोनों अधिकारी 2 दिन से सिंगरौली में रहेगें और ऑक्सीजन सप्लाई पर निगराई रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्लांट में 1 घंटे में 15 सिलेंडर ही भर पाते हैं, इस तरह 100 सिलेंडर भरने में 7 घंटे का समय लग जाता है.

  • जिले में कोरोना की स्थिति

शहडोल में अब रोजोना आने वाले कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिले में रविवार को कोरोना के 189 संक्रमित मरीज मिले थे और 216 लोग संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए थे. वहीं, रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमण के 1444 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 6212 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शहडोल में कोरोना से कुल 65 लोगों की मौत हुई है.

शहडोल। जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. शहडोल में लगे 10 मीट्रिक टन एमटी की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी 3 दिन पहले ही खाली हो रहा है और प्लांट में सोमवार सुबह तक के लिए ही अब ऑक्सीजन बची हुई है.

सांसों को लेकर भिड़े जीवन रक्षक! स्वास्थ्यकर्मी-पुलिस ने पकड़ा एक दूसरे का गिरेबां

  • सिंगरौली से आ रहे ऑक्सीजन सिलंडर

शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर दूसरे जिलों से लगातार ऑक्सीजन मंगाई जा रही है. यहां सोमवार शाम तक सिंगरौली से ऑक्सीजन आने की संभावना है. वहीं, जिला प्रशासन ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिले के लिए इस वक्त सिंगरौली से सिलेंडरों की रिफिलिंग कराई जा रही है. प्रदेश शासन ने ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री गैस लिमिटेड को अधिकृत किया है. सिंगरौली से रविवार दोपहर 93 ऑक्सीजन सिलेंडर शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. बाकी 124 सिलेंडरों को भराने के लिए लिए रविवार शाम जिले से गाड़ी रवाना हो चुकी है.

  • 2 अधिकारी किए गए तैनात

सिलेंडर रीफिलिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए शहडोल के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने माइनिंग इंस्पेक्टर प्रभात पट्टा और तहसीलदार रॉबिन सिंह की ड्यूटी सिंगरौली में लगाई है. दोनों अधिकारी 2 दिन से सिंगरौली में रहेगें और ऑक्सीजन सप्लाई पर निगराई रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्लांट में 1 घंटे में 15 सिलेंडर ही भर पाते हैं, इस तरह 100 सिलेंडर भरने में 7 घंटे का समय लग जाता है.

  • जिले में कोरोना की स्थिति

शहडोल में अब रोजोना आने वाले कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिले में रविवार को कोरोना के 189 संक्रमित मरीज मिले थे और 216 लोग संक्रमण से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए थे. वहीं, रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमण के 1444 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 6212 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शहडोल में कोरोना से कुल 65 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.