शहडोल। जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकही में अजब-गजब स्थिति देखने को मिली, जहां विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक शरद कोल गैंती, फावड़ा लेकर सड़क पर उतरे और अपने कुछ समर्थकों के साथ सड़क के गढ्ढों को भरने लगे. रीवा-शहडोल मार्ग पर बने बड़े- बड़े गढ्ढों का भराव करने विधायक पहुंच गए और कुछ गढ्ढों को भरने का प्रयास भी किया साथ ही ऐसी खराब सड़कों पर नाराजगी भी जाहिर की.
वहीं विधायक ने कहा कि यह उनके क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि उन्हें इस तरह की सड़क झेलनी पड़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आम लोगों के लिए संवेदनशील हैं वहीं दूसरी ओर एमपीआरडीसी की सड़कें जहां विभाग के अधिकारियों को समय रहते अवगत कराया गया था. जहां समय रहते और बारिश से पहले सड़कों को पैच कराने और गड्डे भरने को लेकर सूचित किया गया था ताकी कोई अनियमितता न हो.
बावजूद इसके जितनी बार कोई दुर्घटना होती है या किसी की मौत होती है तो सिर्फ एक घटना पर एक पैच वर्क करते हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी घटना है जिसमें गड्ढे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसलिए इस गड्ढे को भरने आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे कितने गड्ढे भरेंगे विधायक होने के बाद उन्हें इन गड्ढों को भरने के लिए आना पड़ा.
बरहाल दुर्घटना के बाद विधायक खुद गढ्ढे भरने पहुंचे, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि बीजेपी सरकार में बीजेपी के विधायक ही अपने क्षेत्र की सड़कों के गढ्ढे नहीं भरवा पा रहे हैं. जिसके लिए उन्हें खुद सड़कों पर उतरकर आना पड़ रहा है ऐसे में क्षेत्र का विकास कैसे होगा जो सबसे बड़ा सवाल है.