ETV Bharat / state

शहडोल जिले में हाथियों के एक और झुंड ने मचाया उत्पात, एक किसान बाल-बाल बचा - हाथियों से ग्रामीण दहशत में

शहडोल जिले में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में एक और हाथियों का झुंड आ गया है. नए झुंड के एक हाथी के हमले से एक किसान ने भागकर किसी प्रकार जान बचाई. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. (Terror of elephant in Shahdol District)

Terror of elephant in Shahdol District
हाथियों के एक और झुंड का उत्पात
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:42 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों हाथियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है. पहले ही जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों के झुंड ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोहराम मचा रखा है. और अब 3 हाथियों का नया झुंड दल बुढार वन परिक्षेत्र में आ गया है. ये हाथी कोदावर के जंगल तक पहुंच गए हैं. इन हाथियों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.

गजराज मचा रहे उत्पात : शहडोल जिले में कुछ दिनों से हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल के सारंगपुर के आसपास ये हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. इन हाथियों ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सारंगपुर गांव के डोंगरिया में रहने वाले ग्रामीण फरहान के घर में हाथियों के इस झुंड ने उत्पात मचाया. ग्रामीण के घर में लगे फलदार पेड़-पौधों को उखाड़ फेंका, सब्जी और खेती को नुकसान पहुंचाया. घर के आंगन में खाट लगाकर सो रहे ग्रामीण फरहान पर हाथी ने हमला भी कर दिया.

शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

पुलिस से मदद की गुहार : हाथी के हमले से किसी प्रकार किसान फरहान वहां से भागा. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि इस झुंडे से पहले ही 9 हाथियों का झुंड जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. इन हाथियों ने कई ग्रामीणों पर हमला किया था. (Terror of elephant in Shahdol District)

शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों हाथियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है. पहले ही जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों के झुंड ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोहराम मचा रखा है. और अब 3 हाथियों का नया झुंड दल बुढार वन परिक्षेत्र में आ गया है. ये हाथी कोदावर के जंगल तक पहुंच गए हैं. इन हाथियों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.

गजराज मचा रहे उत्पात : शहडोल जिले में कुछ दिनों से हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल के सारंगपुर के आसपास ये हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. इन हाथियों ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सारंगपुर गांव के डोंगरिया में रहने वाले ग्रामीण फरहान के घर में हाथियों के इस झुंड ने उत्पात मचाया. ग्रामीण के घर में लगे फलदार पेड़-पौधों को उखाड़ फेंका, सब्जी और खेती को नुकसान पहुंचाया. घर के आंगन में खाट लगाकर सो रहे ग्रामीण फरहान पर हाथी ने हमला भी कर दिया.

शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

पुलिस से मदद की गुहार : हाथी के हमले से किसी प्रकार किसान फरहान वहां से भागा. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि इस झुंडे से पहले ही 9 हाथियों का झुंड जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. इन हाथियों ने कई ग्रामीणों पर हमला किया था. (Terror of elephant in Shahdol District)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.