ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई थी संदिग्ध महिला की मौत - शहडोल में कोरोना से मौत

शहडोल की महिला की मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है, बल्कि दूसरी बीमारी की वजह से हुई, मृतका और उसके पति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Revealed in the report
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 3:20 PM IST

शहडोल। बीते शनिवार और रविवार का दिन शहडोल वासियों के लिए खौफ भरा रहा, जब धनपुरी नगर पालिका निवासी एक महिला की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत कोरोना वायरस की वजह से होने की अफवाह फैली, लेकिन जांच रिपोर्ट में कोरोना नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से मौत होने की पुष्टि के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मृतका के पति की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले. रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की महिला की मौत कोविड-19 से नहीं हुई है.

कोरोना से नहीं हुई मौत

अभी भी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी

कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने कहा कि महिला और उसके पति दोनों की ही रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन डब्ल्यूएचओ की जो गाइडलाइन है और जो दिशानिर्देश मिले हैं, कंटोनमेंट प्लान उसी तरह से लागू रहेगा. चार बिंदुओ पर सोशल डिस्टेसिंग भी लागू रहेगी, यहां के मोहल्ले के लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर नहीं जाना है. हम लोग मोहल्ले में ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. उनका जो बफर जोन है 5 किलोमीटर का इलाका है, उसकी स्क्रीनिंग यथावत जारी रहेगी और पूरी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी, जिससे नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसीलिए सख्ती से पूरे दिशा निर्देंशों का पालन होगा.

शनिवार शाम से ही एक्शन में था प्रशासन

महिला के कोरोना संदिग्ध होते ही शनिवार शाम से ही प्रशासन एक्शन में आ गया था, धनपुरी के चीफ हाउस इलाके को सैनिटाइज कराने के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. कैंटोनमेंट प्लान के तहत पूरे इलाके में 8 प्वाइंट बनाए गए, जहां दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. करीब 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. न ही कोई बाहरी व्यक्ति इस इलाके में एंट्री कर सकता है.

पुलिस भी सभी 8 प्वाइंट पर 24 घंटे तैनात रहेगी, यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी आइसोलेट कराया जाएगा, इसके लिए थाने के पीछे छावनी बनाई गई है. ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी वहीं जाएंगे, अपने घर नहीं जाएंगे और न ही परिवार के किसी से मिल सकेंगे. कलेक्टर के अनुसार ये प्लान जारी किया गया है.

शहडोल। बीते शनिवार और रविवार का दिन शहडोल वासियों के लिए खौफ भरा रहा, जब धनपुरी नगर पालिका निवासी एक महिला की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत कोरोना वायरस की वजह से होने की अफवाह फैली, लेकिन जांच रिपोर्ट में कोरोना नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से मौत होने की पुष्टि के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मृतका के पति की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले. रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की महिला की मौत कोविड-19 से नहीं हुई है.

कोरोना से नहीं हुई मौत

अभी भी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी

कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने कहा कि महिला और उसके पति दोनों की ही रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन डब्ल्यूएचओ की जो गाइडलाइन है और जो दिशानिर्देश मिले हैं, कंटोनमेंट प्लान उसी तरह से लागू रहेगा. चार बिंदुओ पर सोशल डिस्टेसिंग भी लागू रहेगी, यहां के मोहल्ले के लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर नहीं जाना है. हम लोग मोहल्ले में ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. उनका जो बफर जोन है 5 किलोमीटर का इलाका है, उसकी स्क्रीनिंग यथावत जारी रहेगी और पूरी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी, जिससे नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसीलिए सख्ती से पूरे दिशा निर्देंशों का पालन होगा.

शनिवार शाम से ही एक्शन में था प्रशासन

महिला के कोरोना संदिग्ध होते ही शनिवार शाम से ही प्रशासन एक्शन में आ गया था, धनपुरी के चीफ हाउस इलाके को सैनिटाइज कराने के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. कैंटोनमेंट प्लान के तहत पूरे इलाके में 8 प्वाइंट बनाए गए, जहां दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. करीब 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. न ही कोई बाहरी व्यक्ति इस इलाके में एंट्री कर सकता है.

पुलिस भी सभी 8 प्वाइंट पर 24 घंटे तैनात रहेगी, यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी आइसोलेट कराया जाएगा, इसके लिए थाने के पीछे छावनी बनाई गई है. ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी वहीं जाएंगे, अपने घर नहीं जाएंगे और न ही परिवार के किसी से मिल सकेंगे. कलेक्टर के अनुसार ये प्लान जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.