ETV Bharat / state

Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों के जातक फूंक-फूंक के रखें कदम - सूर्य के गोचर से इन राशियों को होगा नुकसान

Sun Transit 2023: सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने से कई राशि वालों की किस्मत बदल सकती है, तो इन राशि वालों को सावधान रहना है. आइए जानते हैं वे राशि कौन-कौन सी हैं-

Surya Gochar 2023
सूर्य गोचर 2023
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 12:13 PM IST

सूर्य ने किया कर्क राशि में प्रवेश

Surya Gochar 2023: 17 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहा है और सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर अलग-अलग राशियों में देखने को मिलेगा. कर्क राशि समेत कई राशियों के लिए जहां सूर्य का यह राशि परिवर्तन लाभकारी फलदायक समय लेकर आएगा, तो वहीं कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिनके लिए ये नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में इन राशि वालों को सावधान रहना है, आखिर वह कौन-कौन सी राशियां है, किस तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, कैसे सावधान रहना है, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-

सूर्य का राशि परिवर्तन, ये राशि वाले रहें सावधान: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक "सूर्य कर्क राशि में 17 तारीख से जैसे ही प्रवेश करेगा, तो कुछ राशियों को नुकसान होने की पूर्ण संभावना है. जैसे वृष राशि, कन्या राशि, धनु राशि, मकर राशि और मीन राशि है, इन राशियों में सूर्य की दृष्टि थोड़ी तिरछी पड़ेगी और यहां नुकसान होने की संभावना बनेगी."

वृष राशि: वृष राशि का स्वामी शुक्र है शुक्र और वृष राशि पर सूर्य की दृष्टि पड़ने से क्रूर ग्रह शुक्र के द्वारा सूर्य के प्रभाव को दबाने की कोशिश होगी, क्योंकि देव ग्रह और दैत्य ग्रह दोनों एक साथ टकराएंगे, तो वृष राशि वालों के लिए नुकसान होगा. कहीं भी पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो सोच समझकर फंसाए या फिर ढाई महीने तक अभी रुक जाए. किसी को उधारी पैसा ना दें, जो छात्र प्रतियोगिता में अपने करियर बनाने के लिए बैठते हैं, उनको ध्यान रखना है कि ढाई माह यानी 30 अक्टूबर तक अभी सफलता प्राप्त होने के योग नहीं बनेंगे, वह पीछे हो जाएंगे. घर में थोड़ा सा अशांति फैलेगी, आपस में मनमुटाव होगा, ऐसे में वृष राशि वाले जातकों को चाहिए अपने घर में शिव जी की मिट्टी की मूर्ति बना कर पूजन करें या फिर पत्थर की मूर्ति में जाकर जल चढ़ाएं तो थोड़ी शांति मिलेगी.

कन्या राशि: सूर्य का ये राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए भी हानिकारक रहेगा, क्योंकि बुध के वक्री होने के कारण सूर्य अपना वहां पर प्रभाव पूर्णरूपेण नहीं जमा पाएगा. वहां पर थोड़ी हानि होगी, जैसे जमीन खरीदते हैं या बेचते हैं, कोई पुराना लोहा या वाहन बेचते हैं तो उसमें उनको हानि होगी. इस अवधि में कन्या राशि वाले जातक सोना, चांदी, तांबा, लोहा, पीतल की खरीदी अगर जरूरी न हो तो ना करें, क्योंकि जिस भाव से खरीदेंगे, उस भाव से उनकी बिक्री नहीं होगी तो हानि उठानी पड़ सकती है.

धनु राशि: धनु राशि की बात करें तो धनु राशि से अभी-अभी शनि उतरकर मकर राशि में गया है, इसलिए धनु राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना है. सूर्य वहां पर 30% ही अपना प्रभाव डाल पाएगा, मिलाजुला समय रहेगा, कहीं-कहीं लाभ समझ में आएगा, तो अधिकांश समय में हानि होगी. ऐसे जातक सावधान रहें, बल्कि हल्दी की गांठ का टुकड़ा बनाकर अपने पास रखें, अपने जेब पर रखेंगे तो वहां पर सूर्य बलवान होगा और गुरु भी बलवान होगा तो उनका समय उत्तम रहेगा.

Must Read:

मकर राशि: मकर राशि की बात करें तो मकर राशि वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, मकर राशि का स्वामी शनि है सूर्य की दृष्टि पड़ने से मकर राशि वालों के लिए घातक बीमारी जैसे अचानक लकवा मार देना, शरीर अस्वस्थ होना, पेट में दर्द होना, घुटनों में दर्द होना, ऐसी शिकायत हमेशा रहेगी, ऐसे जातक ध्यान रखें तेल मसाले का सेवन बहुत अधिक ना करें. समय से सोए और जल्दी उठकर थोड़ा सा योगाभ्यास और पैदल चले तो मकर राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा, लेकिन खानपान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि मकर राशि में लकवा ग्रस्त होने की पूर्ण संभावना है.

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन गुरु का पूर्णकालिक उदय ना होने के कारण और मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती होने के कारण प्रभाव नहीं जा पाएगा. इसलिए जो मीन राशि वाले जातक है, वह सोच समझकर फैसला करें. अचानक उन्हें गुस्सा आएगा और आप किसी को अपशब्द बोलेंगे. ऐसे जातक वाणी में थोड़ा लगाम रखें, सोच समझ कर कार्य करें और किसी को उधार पैसा ना दे नहीं तो वो पैसा वापस नहीं मिलेगा. मीन राशि वाले जातक पीला कपड़ा गुरुवार को पहनें तो सूर्य की दृष्टि अच्छी पड़ेगी और वहां लाभ होने की संभावना बनेगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

सूर्य ने किया कर्क राशि में प्रवेश

Surya Gochar 2023: 17 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहा है और सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर अलग-अलग राशियों में देखने को मिलेगा. कर्क राशि समेत कई राशियों के लिए जहां सूर्य का यह राशि परिवर्तन लाभकारी फलदायक समय लेकर आएगा, तो वहीं कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिनके लिए ये नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में इन राशि वालों को सावधान रहना है, आखिर वह कौन-कौन सी राशियां है, किस तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, कैसे सावधान रहना है, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-

सूर्य का राशि परिवर्तन, ये राशि वाले रहें सावधान: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक "सूर्य कर्क राशि में 17 तारीख से जैसे ही प्रवेश करेगा, तो कुछ राशियों को नुकसान होने की पूर्ण संभावना है. जैसे वृष राशि, कन्या राशि, धनु राशि, मकर राशि और मीन राशि है, इन राशियों में सूर्य की दृष्टि थोड़ी तिरछी पड़ेगी और यहां नुकसान होने की संभावना बनेगी."

वृष राशि: वृष राशि का स्वामी शुक्र है शुक्र और वृष राशि पर सूर्य की दृष्टि पड़ने से क्रूर ग्रह शुक्र के द्वारा सूर्य के प्रभाव को दबाने की कोशिश होगी, क्योंकि देव ग्रह और दैत्य ग्रह दोनों एक साथ टकराएंगे, तो वृष राशि वालों के लिए नुकसान होगा. कहीं भी पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो सोच समझकर फंसाए या फिर ढाई महीने तक अभी रुक जाए. किसी को उधारी पैसा ना दें, जो छात्र प्रतियोगिता में अपने करियर बनाने के लिए बैठते हैं, उनको ध्यान रखना है कि ढाई माह यानी 30 अक्टूबर तक अभी सफलता प्राप्त होने के योग नहीं बनेंगे, वह पीछे हो जाएंगे. घर में थोड़ा सा अशांति फैलेगी, आपस में मनमुटाव होगा, ऐसे में वृष राशि वाले जातकों को चाहिए अपने घर में शिव जी की मिट्टी की मूर्ति बना कर पूजन करें या फिर पत्थर की मूर्ति में जाकर जल चढ़ाएं तो थोड़ी शांति मिलेगी.

कन्या राशि: सूर्य का ये राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए भी हानिकारक रहेगा, क्योंकि बुध के वक्री होने के कारण सूर्य अपना वहां पर प्रभाव पूर्णरूपेण नहीं जमा पाएगा. वहां पर थोड़ी हानि होगी, जैसे जमीन खरीदते हैं या बेचते हैं, कोई पुराना लोहा या वाहन बेचते हैं तो उसमें उनको हानि होगी. इस अवधि में कन्या राशि वाले जातक सोना, चांदी, तांबा, लोहा, पीतल की खरीदी अगर जरूरी न हो तो ना करें, क्योंकि जिस भाव से खरीदेंगे, उस भाव से उनकी बिक्री नहीं होगी तो हानि उठानी पड़ सकती है.

धनु राशि: धनु राशि की बात करें तो धनु राशि से अभी-अभी शनि उतरकर मकर राशि में गया है, इसलिए धनु राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना है. सूर्य वहां पर 30% ही अपना प्रभाव डाल पाएगा, मिलाजुला समय रहेगा, कहीं-कहीं लाभ समझ में आएगा, तो अधिकांश समय में हानि होगी. ऐसे जातक सावधान रहें, बल्कि हल्दी की गांठ का टुकड़ा बनाकर अपने पास रखें, अपने जेब पर रखेंगे तो वहां पर सूर्य बलवान होगा और गुरु भी बलवान होगा तो उनका समय उत्तम रहेगा.

Must Read:

मकर राशि: मकर राशि की बात करें तो मकर राशि वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, मकर राशि का स्वामी शनि है सूर्य की दृष्टि पड़ने से मकर राशि वालों के लिए घातक बीमारी जैसे अचानक लकवा मार देना, शरीर अस्वस्थ होना, पेट में दर्द होना, घुटनों में दर्द होना, ऐसी शिकायत हमेशा रहेगी, ऐसे जातक ध्यान रखें तेल मसाले का सेवन बहुत अधिक ना करें. समय से सोए और जल्दी उठकर थोड़ा सा योगाभ्यास और पैदल चले तो मकर राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा, लेकिन खानपान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि मकर राशि में लकवा ग्रस्त होने की पूर्ण संभावना है.

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है, लेकिन गुरु का पूर्णकालिक उदय ना होने के कारण और मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती होने के कारण प्रभाव नहीं जा पाएगा. इसलिए जो मीन राशि वाले जातक है, वह सोच समझकर फैसला करें. अचानक उन्हें गुस्सा आएगा और आप किसी को अपशब्द बोलेंगे. ऐसे जातक वाणी में थोड़ा लगाम रखें, सोच समझ कर कार्य करें और किसी को उधार पैसा ना दे नहीं तो वो पैसा वापस नहीं मिलेगा. मीन राशि वाले जातक पीला कपड़ा गुरुवार को पहनें तो सूर्य की दृष्टि अच्छी पड़ेगी और वहां लाभ होने की संभावना बनेगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.