ETV Bharat / state

कल बांटा आत्महत्या का पर्चाः आज शहडोल कलेक्ट्रेट में खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

शहडोल कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या(suicide attempt in Shahdol Collectorate) करने की कोशिश की. फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सोमवार को ही उसने आत्मदाह करने को लेकर पंपलेट बांटा था.

suicide attempt in Shahdol Collectorate
आज शहडोल कलेक्ट्रेट में खाया जहर
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:46 PM IST

शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने अचानक ही जहर खा लिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं शख्स की पत्नी की हालत रो-रोकर खराब है. बड़ी बात ये है कि शख्स ने एक दिन पहले ही शहर में आत्महत्या को लेकर पर्चा बांटा था. जिसमें 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह किए जाने की बात कही थी. पूरा मसला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.

आज शहडोल कलेक्ट्रेट में खाया जहर

कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश (Poison eaten in Shahdol Collectorate)
जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान घरौला मोहल्ला, शहडोल निवासी धर्मदास बारी नामक व्यक्ति ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक जहर खाकर जाने देने की कोशिश की, हालांकि पुलिसकर्मियोंं ने अपनी तत्परता दिखाई और तुरंत ही धर्मदास बारी के गले में हाथ डालकर जहर को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.

शिवपुरी सहकारी बैंक घोटालाः मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

सोमवार को बांटा था आत्मदाह का पर्चा ( Suicide pamphlet distributed)
बताया जा रहा है कि सोमवार को धर्मदास ने शहडोल के मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों पर आत्मदाह करने को लेकर पर्चा बांटा था. जिसमें जमीन विवाद की पूरी जानकारी देते हुए 18 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की बात कही गई थी. वहीं मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. घटना कोतवाली थाना अंतर्गत की है.

क्यों उठाया ऐसा कदम?
गौरतलब है कि धर्मदास बारी पिछले कई सालों से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसे लेकर ग्वालियर कोर्ट में केस भी चल रहा है. उनकी मांग थी कि, मकान व भूमि पर कब्जा किया गया है, जबकि प्रार्थी का प्रकरण अभी न्यायालय में लंबित है. जिस पर शासन इसे शासकीय भूमि मानकर बेदखली का आदेश दिया है, इस पर धर्मवीर बारी की मांग थी कि दस्तावेजों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसी विवाद से परेशान धर्मवीर ने कल पंपलेट बांटकर आज(18 जनवरी को) आत्मदाह करने की बात कही थी, और आज उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहर खा लिया.

शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने अचानक ही जहर खा लिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं शख्स की पत्नी की हालत रो-रोकर खराब है. बड़ी बात ये है कि शख्स ने एक दिन पहले ही शहर में आत्महत्या को लेकर पर्चा बांटा था. जिसमें 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह किए जाने की बात कही थी. पूरा मसला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.

आज शहडोल कलेक्ट्रेट में खाया जहर

कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश (Poison eaten in Shahdol Collectorate)
जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान घरौला मोहल्ला, शहडोल निवासी धर्मदास बारी नामक व्यक्ति ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक जहर खाकर जाने देने की कोशिश की, हालांकि पुलिसकर्मियोंं ने अपनी तत्परता दिखाई और तुरंत ही धर्मदास बारी के गले में हाथ डालकर जहर को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.

शिवपुरी सहकारी बैंक घोटालाः मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

सोमवार को बांटा था आत्मदाह का पर्चा ( Suicide pamphlet distributed)
बताया जा रहा है कि सोमवार को धर्मदास ने शहडोल के मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों पर आत्मदाह करने को लेकर पर्चा बांटा था. जिसमें जमीन विवाद की पूरी जानकारी देते हुए 18 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की बात कही गई थी. वहीं मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. घटना कोतवाली थाना अंतर्गत की है.

क्यों उठाया ऐसा कदम?
गौरतलब है कि धर्मदास बारी पिछले कई सालों से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसे लेकर ग्वालियर कोर्ट में केस भी चल रहा है. उनकी मांग थी कि, मकान व भूमि पर कब्जा किया गया है, जबकि प्रार्थी का प्रकरण अभी न्यायालय में लंबित है. जिस पर शासन इसे शासकीय भूमि मानकर बेदखली का आदेश दिया है, इस पर धर्मवीर बारी की मांग थी कि दस्तावेजों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसी विवाद से परेशान धर्मवीर ने कल पंपलेट बांटकर आज(18 जनवरी को) आत्मदाह करने की बात कही थी, और आज उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहर खा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.