शहडोल। आज जिला मुख्यालय कार्यालय में काफी तादाद में छोटे वाहन पिकअप, लोडर के संचालक अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़कर कलेक्टर और एसपी से मिलने पहुंचे. जहां उनका साफ कहना था कि वे परेशान हैं. अभी जिस जगह पर वे अपने वाहन खड़े कर रहे थे, अब वहां उन्हें वाहन खड़ा करने से मना किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन उन्हें आस-पास कोई ऐसी जगह दे, जहां वे अपने वाहन लगाकर व्यापार कर सकें और उनकी रोजी रोटी चल सकें. इन मांगों को लेकर वाहन चालक यूनियन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
पिकअप, लोडर छोटे वाहन संघ के लीडर भागवत प्रसाद गौतम कहते हैं कि मोहन राम तालाब के पास छोटे वाहन पिकअप लोडर कई सालों से अपना धंधा चला रहे थे. चूंकि वो जमीन मोहन राम ट्रस्ट की होने की वजह से सभी को हटाया जा रहा है. जिससे इनका रोजगार छिन जाएगा. उन्होंने कहा कि वाहन चालक वो स्थान छोड़ने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें कहीं और जगह दे दी जाए. जिससे वे अपने वाहनों का संचालन कर सकें.