शहडोल। रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल दौरे पर थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. वीडी शर्मा बुलेट पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान वे यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. न तो प्रदेश अध्यक्ष हेलमेट पहने दिखे और न ही उनके कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहनी था. सभी ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.
हेलमेट पहनना भूल गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: एक ओर लगातार लोगों को अवेयर किया जा रहा है कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है. लोगों को यातायात पुलिस रोककर जुर्माना कर रही है, अपने स्तर से प्रचार-प्रसार भी कर रही है. लोग तो ये नियम समझ कर पालन भी कर रहे हैं, लेकिन लगता है नेताजी इस नियम से परे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीजेपी के जिम्मेदार नेता बिना हेलमेट के ही बाइक चलाकर पूरे शहर में घूम रहे हैं.
-
आज शहडोल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली में सम्मिलित हुआ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी कार्यकर्ताओं का यह अपार स्नेह ही मेरी ऊर्जा का प्रमुख केन्द्र है। pic.twitter.com/ok8d68MtyW
">आज शहडोल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली में सम्मिलित हुआ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 21, 2023
आप सभी कार्यकर्ताओं का यह अपार स्नेह ही मेरी ऊर्जा का प्रमुख केन्द्र है। pic.twitter.com/ok8d68MtyWआज शहडोल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली में सम्मिलित हुआ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 21, 2023
आप सभी कार्यकर्ताओं का यह अपार स्नेह ही मेरी ऊर्जा का प्रमुख केन्द्र है। pic.twitter.com/ok8d68MtyW
बीजेपी नेताओं ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल दौरे पर थे, जहां वे युवा मोर्चा के बाइक रैली में शामिल हुए. नेताजी बुलेट चला कर रैली में लीड करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. इस दौरान न तो उन्होंने हेलमेट लगाया और न ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ने हेलमेट लगाया. सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर जिम्मेदार नेता ही इस तरह से बिना हेलमेट के यातायात नियमों का उल्लंघ करेंगे तो आम जनता पर क्या संदेश जाएगा.
- वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर
- मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
- BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: इन दिनों शहडोल जिले में चुनावी हलचल काफी तेज हो चुकी है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस आदिवासी अंचल में अपनी दस्तक देने पहुंच रहे हैं. अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. या यूं कहें कि संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत अभी कुछ दिन पहले ही जिले में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पहुंचे थे. इसके बाद दिग्विजय सिंह भी कार्यकर्ताओं की बैठक करने के लिए शहडोल पहुंचे थे. अब ज्यादा दिन भी नहीं हुए की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शहडोल जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक करने के लिए पहुंच गए.