शहडोल। जिले में इन दिनों राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है. ये तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संभागीय मुख्यालय शहडोल के रेलवे खेल मैदान और शंभू नाथ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हो रहा है.
ये थे मुख्य मुकाबले : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में 17 वर्षीय बालिका वर्ग में तीसरे दिन सागर संभाग और जबलपुर संभाग के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें सागर संभाग ने 3-0 से हराया. भोपाल संभाग इंदौर संभाग के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें इंदौर संभाग की टीम ने 2-0 से हराया, जबलपुर संभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जनजातीय कार्य विभाग ने 8-0 से हराया, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभाग की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नर्मदापुरम की टीम ने 8- 0 हराया, भोपाल संभाग एवं रीवा संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भोपाल संभाग की टीम ने 3-0 से हराया, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शहडोल संभाग ने 3-0 से हराया.
ये टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल: राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में 17 वर्षीय बालिका वर्ग में शहडोल संभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम संभाग एवं इंदौर संभाग की टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.
अब तक आदिवासियों की कितनी बदली जिंदगी, देखिए ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट
14 वर्षीय बालिका वर्ग में ये मुकाबले हुए: इसी तरह राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाल टूर्नामेन्ट में 14 वर्षीय बालिका वर्ग में भोपाल संभाग एवं इंदौर संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 1-1 परिणाम रहा, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नर्मदापुरम संभाग ने 7-0 से पराजित किया, भोपाल संभाग एवं रीवा संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भोपाल संभाग ने 6-0 से पराजित किया, जबलपुर संभाग एवं शहडोल संभाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शहडोल संभाग में 1-0 से पराजित किया. (State Level School Girls Football Tournament)