ETV Bharat / state

आखिर क्या हुआ जो एसपी ने लिया ऐसा एक्शन, महंत की मौत पर अब SIT की टीम करेगी पड़ताल - Shahdol Mahant death SIT will investigate

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले कपिलधार में शिव मंदिर के महंत बाबा बाबूदास की मौत हो गई थी. इस घटनाक्रम में कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखने के कारण अब एसपी ने एक और एक्शन लिया है. मामले में एसआईटी की टीम गठित की गई है. अब एसआईटी की टीम इस मामले की जांच करेगी और तह तक पहुंचेगी.

Shahdol Mahant Death Case
शहडोल महंत की मौत का मामला
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:38 PM IST

शहडोल। जिले के शिव मंदिर के महंत बाबूदास की मौत को लेकर एसपी ने बड़ा फैसला लिया है. मौत के कारणों के तह तक पहुंचने के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ये मामला संदिग्ध लग रहा है इस वजह से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

ये है मामला: कुछ दिन पहले महंत का शव मंदिर से 1 किलोमीटर दूर बांध में तैरता हुआ मिला था. खरोरा गांव के सरपंच बिहारी बाबा ने महंत की हत्या का आरोप लगाया था. मंदिर के नीचे आम के पेड़ के पास खून से निशान मिले थे. ग्रामीणों का कहना था कि, कपिलधारा के आस-पास सूनसान एरिया है. यहां पिकनिक मनाने वालों के साथ असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. इस घटना में भी अनजान लोगों का ही हाथ हो सकता है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

एसपी ने गठित की एसआईटी: शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने जो एसआईटी की टीम गठित की है, उसमें नेतृत्व की जिम्मेदारी धनपुरी SDOP अभिनव मिश्रा को दी गई है. इसके अलावा कोतवाली थाना, बुढार थाना, धनपुरी थाना और अमलाई थाने से पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि महंत के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें महंत के मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. जांच के दौरान जो बयान आए और जो खून के दाग मिले हैं उसके बाद मामला संदिग्ध हो गया है. इस कारण एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.

शहडोल। जिले के शिव मंदिर के महंत बाबूदास की मौत को लेकर एसपी ने बड़ा फैसला लिया है. मौत के कारणों के तह तक पहुंचने के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ये मामला संदिग्ध लग रहा है इस वजह से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

ये है मामला: कुछ दिन पहले महंत का शव मंदिर से 1 किलोमीटर दूर बांध में तैरता हुआ मिला था. खरोरा गांव के सरपंच बिहारी बाबा ने महंत की हत्या का आरोप लगाया था. मंदिर के नीचे आम के पेड़ के पास खून से निशान मिले थे. ग्रामीणों का कहना था कि, कपिलधारा के आस-पास सूनसान एरिया है. यहां पिकनिक मनाने वालों के साथ असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. इस घटना में भी अनजान लोगों का ही हाथ हो सकता है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

एसपी ने गठित की एसआईटी: शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने जो एसआईटी की टीम गठित की है, उसमें नेतृत्व की जिम्मेदारी धनपुरी SDOP अभिनव मिश्रा को दी गई है. इसके अलावा कोतवाली थाना, बुढार थाना, धनपुरी थाना और अमलाई थाने से पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि महंत के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें महंत के मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. जांच के दौरान जो बयान आए और जो खून के दाग मिले हैं उसके बाद मामला संदिग्ध हो गया है. इस कारण एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.