शहडोल। जिले के शिव मंदिर के महंत बाबूदास की मौत को लेकर एसपी ने बड़ा फैसला लिया है. मौत के कारणों के तह तक पहुंचने के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ये मामला संदिग्ध लग रहा है इस वजह से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
ये है मामला: कुछ दिन पहले महंत का शव मंदिर से 1 किलोमीटर दूर बांध में तैरता हुआ मिला था. खरोरा गांव के सरपंच बिहारी बाबा ने महंत की हत्या का आरोप लगाया था. मंदिर के नीचे आम के पेड़ के पास खून से निशान मिले थे. ग्रामीणों का कहना था कि, कपिलधारा के आस-पास सूनसान एरिया है. यहां पिकनिक मनाने वालों के साथ असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. इस घटना में भी अनजान लोगों का ही हाथ हो सकता है.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
एसपी ने गठित की एसआईटी: शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने जो एसआईटी की टीम गठित की है, उसमें नेतृत्व की जिम्मेदारी धनपुरी SDOP अभिनव मिश्रा को दी गई है. इसके अलावा कोतवाली थाना, बुढार थाना, धनपुरी थाना और अमलाई थाने से पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. मामले को लेकर एसपी का कहना है कि महंत के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें महंत के मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. जांच के दौरान जो बयान आए और जो खून के दाग मिले हैं उसके बाद मामला संदिग्ध हो गया है. इस कारण एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.