शहडोल। शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा टकराई. घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों लोग बाइक पर ही सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त करा कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं छिंदवाड़ा सड़क हादसे में 8 साल के मासूम की मौत हो गई.
ट्रक में जा घुसी बाइक: घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत की है, जहां रूंगटा तिराहे के पास ही दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अनूपपुर से शहडोल की ओर एक तेज रफ्तार बाइक जा रही थी, जो रूंगटा तिराहा के पास एक साइड में खड़ी ट्रक में जा घुसी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी ट्रक में जिस तरह से बाइक जा घुसी, उसे देखकर यही समझ में आ रहा है कि बाइक में सवार लोग काफी रफ्तार में थे. घटना में तीनों ही लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
शिवपुरी सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 घायल, अशोकनगर में भी रोड एक्सीडेंट
इनकी हुई मौत: घटना में बाइक सवारों का नाम नरेंद्र लोनी, रामू लोनी और अर्जुन साहू है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही बुढ़ार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. जिन लोगों की मौत हुई है, वे तीनों युवा थे. घटनाक्रम को लेकर बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि एक लापरवाही पूर्वक खड़ा हुआ था. जहां बाइक सवार युवाओं ने पीछे ट्रक में बाइक घुसा दी. तीनों मतृक सेमरा गांव के रहने वाले हैं. युवा नशे में थे या नहीं थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका पता लगेगा.
छिंदवाड़ा में सड़क हादसा: छिंदवाड़ा में परासिया से पिपरिया गई बरात का वापस लौटते समय तामिया के रैनीखेड़ा के पास एक्सीडेंट हो गया. कार में सवार दूल्हा दुल्हन और उनके परिवार के 5 लोग बैठे थे, जहां सभी को चोटे आई है. दूल्हे के भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को हंड्रेड डायल की मदद से तामिया के सामुदायिक अस्पताल लाया गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई.