शहडोल। आरोपी अज्ञात था और कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन पुलिस को कहीं ना कहीं से तो अपनी पड़ताल की शुरुआत करनी थी (Shahdol rape case Solve). आरोपी की तलाश के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. ग्राम जुगवारी के बंधवाबड़ा, चंदनिया, अंतरा झगरहा, खौहाई में आरोपी के हुलिया के आधार पर थाना कोतवाली से अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की गई. हुलिए के आधार पर संदेही भगवंता कोल उर्फ संजू कोल (उम्र 42 वर्ष) निवासी अंतरा को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री जब्त कर ली.
-
MP | A 92-year-old woman visiting her relatives in a village in Shahdol dist was raped by a man on the pretext of giving her a lift. Accused Bhagwanta Kole alias Sonu has been arrested: Raghvendra Dwivedi, CSP, Shahdol pic.twitter.com/1yYPNVZ0UI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MP | A 92-year-old woman visiting her relatives in a village in Shahdol dist was raped by a man on the pretext of giving her a lift. Accused Bhagwanta Kole alias Sonu has been arrested: Raghvendra Dwivedi, CSP, Shahdol pic.twitter.com/1yYPNVZ0UI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 14, 2023MP | A 92-year-old woman visiting her relatives in a village in Shahdol dist was raped by a man on the pretext of giving her a lift. Accused Bhagwanta Kole alias Sonu has been arrested: Raghvendra Dwivedi, CSP, Shahdol pic.twitter.com/1yYPNVZ0UI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 14, 2023
बेहद शर्मनाक! वहशी ने 92 साल की बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा, बनाया हवस का शिकार
जानिए पूरा घटनाक्रम: दरअसल 13 जनवरी को कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई थी कि 12 जनवरी को एक 92 साल की महिला जबलपुर से ट्रेन में बैठकर देर रात शहडोल स्टेशन पहुंची थी, रात्रि में स्टेशन में ही विश्राम करने के बाद सुबह रेलवे फाटक के पास से बंधवा बड़ा अपने रिश्तेदार के यहां ऑटो से जा रही थी. ऑटो वाले ने महिला को अंतर में उतार दिया था, वहां मोटरसाइकिल से जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने बंधवाबड़ा तक छोड़ने की बात कहकर महिला को बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूर आगे ले जाकर व्यक्ति ने गाड़ी को अंतरा के जंगल की ओर मोड़ दी और उसी जंगल में वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया. सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 366 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की थी.
आरोपी को पकड़ने की गई थी इनाम की घोषणा: 92 साल की महिला के साथ हुई हैवानियत के बाद जिले में हडकंप मच गया था, घटना के बाद ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने 10 हजार रुपए और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, मतलब आरोपी को पकड़ने वाले को 40,000 रुपये का इनाम घोषित था.