ETV Bharat / state

रेल हादसे पर CPRO ने की ईटीवी भारत से बात, जानिए एक्सीडेंट की मुख्य वजह - शहडोल रेल हादसा

शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से आए सीपीआरओ साकेत रंजन ने ईटीवी भारत से बात की.

Railway CPRO talks to ETV Bharat
सीपीआरओ ने ईटीवी भारत से बात की
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:52 PM IST

सीपीआरओ ने ईटीवी भारत से बात की

शहडोल। जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें तीन माल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं और सिंहपुर स्टेशन की पूरी लाइन ब्लॉक हो गई है. कटनी से बिलासपुर रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं, यातायात पूरी तरह से बंद है. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के कुछ देर बाद ही रेलवे के डीआरएम, जीआरएम, जीआरपीफ, आरपीएफ सभी के आला अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे.

आखिर कैसे हुआ यह हादसा, किस तरह से आगे का रीस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है. यात्री ट्रेनों के लिए क्या व्यवस्था है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से आए सीपीआरओ साकेत रंजन ने ईटीवी भारत से बात की.

सवाल- कैसे हुई ये पूरी घटना.

जवाब- आज सुबह 6:45 बजे के करीब सिग्नल ओवरशूट की घटना हुई. जिसके चलते माल गाड़ियों के गिरने की घटना हुई. इसमें करीब 15 डिब्बे गिरे हुए हैं और इंजन भी गिरे हैं. इनके रीस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है.

सवाल- कितना नुकसान हुआ ?

जवाब- घटना तो 6:45 में हुई है, लेकिन नुकसान में जो गुड्स का नुकसान हुआ, वह तो हुआ ही है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान तो यही है कि हमारा स्टाफ इंजर्ड हुआ है और एक की मौत हो चुकी है.

सवाल- रेल हादसे में प्राभवित कर्मचारियों को क्या कम्पेनसेशन दिया जाएगा.

जवाब- रेलवे में जो नियमानुसार है, वह कंपनसेशन दिया जाएगा.

सवाल- कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया, इसके लिए क्या इंतजाम है ?

जवाब- उसके लिए जो भी पैसेंजर ट्रेनें हमारी रुकी हुई है. अभी उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में ट्रेन संपर्क क्रांति रुकी हुई है, वहां से यात्रियों को बाया रोड अनूपपुर ले जाया जा रहा है, फिर अनूपपुर से जैसे बनेगा रेलगाड़ी से या फिर बस से बाया रोड उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

shahdol rail accident
दो मालगाड़ी आपस में टकराई

कुछ खबर यहां पढ़ें

सवाल- कब तक सुधर पाएगी पूरी व्यवस्था ?

जवाब- अभी तो रिस्टोरेशन का कार्य जारी है. कब तक चलेगा हम भी नहीं सकते हैं, लेकिन हमारी भी कोशिश है कि जल्द से जल्द आवागमन शुरू कर दिया जाए.

सवाल- रेल दुर्घटना की वजह क्या है.

जवाब- सिग्नल ओवरशूट, सिग्नल ओवरशूट यह होता है कि जब रेड सिग्नल हो तो ट्रैक पार नहीं करना चाहिए और रेड सिग्नल था, रेड सिगनल में ओवरशूट हुआ है. जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई है.

सीपीआरओ ने ईटीवी भारत से बात की

शहडोल। जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें तीन माल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं और सिंहपुर स्टेशन की पूरी लाइन ब्लॉक हो गई है. कटनी से बिलासपुर रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं, यातायात पूरी तरह से बंद है. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के कुछ देर बाद ही रेलवे के डीआरएम, जीआरएम, जीआरपीफ, आरपीएफ सभी के आला अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे.

आखिर कैसे हुआ यह हादसा, किस तरह से आगे का रीस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है. यात्री ट्रेनों के लिए क्या व्यवस्था है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से आए सीपीआरओ साकेत रंजन ने ईटीवी भारत से बात की.

सवाल- कैसे हुई ये पूरी घटना.

जवाब- आज सुबह 6:45 बजे के करीब सिग्नल ओवरशूट की घटना हुई. जिसके चलते माल गाड़ियों के गिरने की घटना हुई. इसमें करीब 15 डिब्बे गिरे हुए हैं और इंजन भी गिरे हैं. इनके रीस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है.

सवाल- कितना नुकसान हुआ ?

जवाब- घटना तो 6:45 में हुई है, लेकिन नुकसान में जो गुड्स का नुकसान हुआ, वह तो हुआ ही है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान तो यही है कि हमारा स्टाफ इंजर्ड हुआ है और एक की मौत हो चुकी है.

सवाल- रेल हादसे में प्राभवित कर्मचारियों को क्या कम्पेनसेशन दिया जाएगा.

जवाब- रेलवे में जो नियमानुसार है, वह कंपनसेशन दिया जाएगा.

सवाल- कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया, इसके लिए क्या इंतजाम है ?

जवाब- उसके लिए जो भी पैसेंजर ट्रेनें हमारी रुकी हुई है. अभी उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में ट्रेन संपर्क क्रांति रुकी हुई है, वहां से यात्रियों को बाया रोड अनूपपुर ले जाया जा रहा है, फिर अनूपपुर से जैसे बनेगा रेलगाड़ी से या फिर बस से बाया रोड उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

shahdol rail accident
दो मालगाड़ी आपस में टकराई

कुछ खबर यहां पढ़ें

सवाल- कब तक सुधर पाएगी पूरी व्यवस्था ?

जवाब- अभी तो रिस्टोरेशन का कार्य जारी है. कब तक चलेगा हम भी नहीं सकते हैं, लेकिन हमारी भी कोशिश है कि जल्द से जल्द आवागमन शुरू कर दिया जाए.

सवाल- रेल दुर्घटना की वजह क्या है.

जवाब- सिग्नल ओवरशूट, सिग्नल ओवरशूट यह होता है कि जब रेड सिग्नल हो तो ट्रैक पार नहीं करना चाहिए और रेड सिग्नल था, रेड सिगनल में ओवरशूट हुआ है. जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.