शहडोल। जिले में इन दिनों कोल माफिया, रेत माफिया और कबाड़ माफिया बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. इसकी वजह से आए दिन मामले सामने आते जा रहे हैं. आज एक ऐसा ही मामला जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां चोरी करने जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें एक की मौत हो गई.
MP Sheopur पत्थर माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर को नहर में फेंकने का किया प्रयास
अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रैक्टरः मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र के क्षीर सागर रोड में सोन नदी के किनारे पर अवैध रूप से रेत की चोरी की जा रही है. वहीं, आज यानी बुधवार को एक ट्रैक्टर सोन नदी में रेत की चोरी करने जा रहा था, जैसे ही ट्रैक्टर नदी के समीप पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 32 वर्षीय चालक की मौत हो गई. पुलिस ने चालक की पहचान रामकिशन यादव के रूप में की है, जो बिजौरी गांव का बताया है.
दिनदहाड़े होती है रेत की चोरीः इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत की चोरी सोन नदी के किनारे से दिनदहाड़े होती है. कई बार इस मामले की जानकारी सोहागपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस वजह से रेत माफिया दिनदहाड़े रेत की चोरी करते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि आज भी एक ट्रैक्टर रेत की चोरी करने के लिए नदी में आ रहा था, लेकिन अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई.
Indore News: मेला देख लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दो घायल
रेत चोरी करने आते समय हुआ ये हादसाः इस हादसे की जानकारी पुलिस की दी गई. पुलिस डायल हंड्रेड की टीम इस मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि सोन नदी से रेत चोरी करने आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिसमें चालक की मौत हो गई. साथ में पुलिस का कहना कि आए दिन अवैध खनन को लेकर पुलिस कार्रवाई करती रहती है. आपको बता दें कि जिले में आए दिन रेत व कोयला खनन के द्वारा हादसे होते रहे हैं. अभी हाल ही में शहडोल जिला कोयले के एक बंद खदान में 7 लोगों की मौत को लेकर सुर्खियों में था.