ETV Bharat / state

शहडोल के ब्यौहारी में बड़ा हादसा, मुरम खदान धंसने से 2 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल के बड़ा हादसा हुआ है जिसमें जनहानी की खबर है. यहां ब्यौहारी थाना क्षेत्र में मुरम खदान धंसने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Shahdol Mine Accident
ब्यौहारी में मुरम खदान धंसी
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:25 PM IST

कलेक्टर वंदना वैद्य

शहडोल। बुधवार की शुरुआत होते ही जिले में एक बड़ी दुर्घटना घट गई. दरअसल ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरम खदान के धंस गई. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को झरौसी गांव में मुरम खदान में मजदूर मलवा लोड करने के लिए ट्रैक्टर लगाए हुए थे. इसमें मजदूर मलवा भर ही रहे थे कि तभी अचानक से खदान भरभरा कर धंस गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में कुछ मजदूर बाहर की ओर भागने में कामयाब रहे, लेकिन दो मजदूर खदान में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई.

हादसे में मरने वालों की पहचानः इस हादसे में मरने वाले मृतकों की पहचान मुकेश कोल और अनीस कोल के नाम से हुई है. दोनों झारौसी गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक व्यक्ति जो घायल हुआ है, उसका नाम आपुन कोल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया है कि अनीस और मुकेश कोल नामक दो मजदूरों का मौत हो गई है, जो खदान में मिट्टी खोदने के लिए गए थे. कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को संकटापद मद से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएंः गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही छुही मिट्टी की खदान धसकने से ही जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे.

कलेक्टर वंदना वैद्य

शहडोल। बुधवार की शुरुआत होते ही जिले में एक बड़ी दुर्घटना घट गई. दरअसल ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरम खदान के धंस गई. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को झरौसी गांव में मुरम खदान में मजदूर मलवा लोड करने के लिए ट्रैक्टर लगाए हुए थे. इसमें मजदूर मलवा भर ही रहे थे कि तभी अचानक से खदान भरभरा कर धंस गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में कुछ मजदूर बाहर की ओर भागने में कामयाब रहे, लेकिन दो मजदूर खदान में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई.

हादसे में मरने वालों की पहचानः इस हादसे में मरने वाले मृतकों की पहचान मुकेश कोल और अनीस कोल के नाम से हुई है. दोनों झारौसी गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक व्यक्ति जो घायल हुआ है, उसका नाम आपुन कोल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया है कि अनीस और मुकेश कोल नामक दो मजदूरों का मौत हो गई है, जो खदान में मिट्टी खोदने के लिए गए थे. कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को संकटापद मद से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएंः गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही छुही मिट्टी की खदान धसकने से ही जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.