शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का झुंड पहुंचा है. इस विकासखंड के पपौन्ध महादेवा और पपोड़ गांव के आसपास हाथियों को घूमता देखकर लोगों में चिंता पसर गई है. पिछले साल ही जिले में कई जगहों पर हाथियों के झुंड ने काफी उत्पात मचाया था. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया था और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था. लोगों को डर है कि इस बार भी कहीं ऐसा न हो.
यहां घूम रहा हाथियों का झुंडः स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के आसपास हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है. यह फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही घरों में तोड़फोड़ भी कर रहा है. बताया गया है कि पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में करीब 11 से 12 की संख्या में हाथियों का एक झुंड जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोढ़, खारी, धनेढ़, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहाटोला, बनासी, खुसरिया गांवों में देखा जा रहा है.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा इलाका: गौरतलब है कि ये इलाका बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के चलते यहां अक्सर हाथियों के झुंड पहुंच जाते हैं. पिछले साल भी जिले के कई अलग-अलग क्षेत्रों में हाथी आए थे, जिन्होंने जमकर उत्पात मचाया था. इन हाथियों ने फसलों समेत कई घरों को नुकसान पहुंचाया था.