शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. (Shahdol Latest News) पकड़े गए आरोपी 1 फरवरी 3 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
![Shahdol Police arrested robbers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-02-crime-loot-pkg-7203529_09082022172513_0908f_1660046113_805.jpg)
ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी: पुलिस लगातार इन की तलाश कर रही थी, अमलाई थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लूट की नियत से नाले के पास खड़ा है, इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद जब दो आरोपी पकड़े गए तो उनसे पूछताछ के बाद तीन मामलों का पर्दाफाश हुआ.
मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता, ATM लूट और नोटों की जालसाजी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
आरोपियों से बरामद हुआ ये: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बाइक दो मोबाइल, देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, कुल दो लाख का सामान बरामद किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई है.