शहडोल। जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां जल संसाधन विभाग ने दो किसानों पर एफआईआर दर्ज करा दी है. जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पोंगरी के रहने वाले किसान शेष नारायण यादव और सिंहपुर थाना अंतर्गत पड़रिया मानपुर गांव के रहने वाले किसान मोहम्मद शकील पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन दोनों किसानों का गुनाह बस इतना है कि, इन दोनों की फसल सूख रही थी, जिसकी वजह से सिंचाई के लिए इन दोनों ने नहर के पानी का इस्तेमाल कर लिया और फसलों की सिंचाई कर ली.
MP Heavy Rain : प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश से सोयाबीन सहित सारी फसलें नष्ट, किसान परेशान
किसान ने बताई कहानी: किसान शेष नारायण यादव ने बताया कि, उनकी फसल सूख रही थी. इसकी वजह से नहर से निकल रहे पानी का इस्तेमाल उन्होंने सिंचाई के लिए कर लिया. इसी दौरान सिंचाई विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसान से पानी निकालने को लेकर सवाल कर दिया. इस पर किसान ने जवाब देते हुए कहा कि, फसल सूखने की वजह से पानी नहर से निकाल रहा हूं. ये जवाब मिलने पर सिंचाई विभाग के लोग वहां से चले गए. इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि, नहर को क्षतिग्रस्त कर पानी ले जाया गया. बहुत सारा पानी नाले में बहा दिया गया. इसकी वजह से किसान शेष नारायण के विरुद्ध प्रकरण सोहागपुर थाने में पंजीबद्ध कराया गया.
सिंचाई के लिए किसानों ने अवैध तरीके से लिया पानी: दूसरा प्रकरण जिले के मिठौरी बांध के सिंहपुर बीयर का है. यहां मिठौरी बांध के पानी को सरफा नाला के माध्यम से सिंहपुर बीयर के जरिए कई गांवों को पानी सप्लाई किया जाता है. बांध के बीच में लगभग 60-70 मोटर लगते हैं. इस बीच एक किसान ने इन मोटरों के बीच एक अपना मोटर लगाकर उस पानी को खेतों में इकट्ठा किया. इसके बाद खेत से सिंचाई के लिए ये पानी ले जाया गया, जिससे पानी का दुरुपयोग हुआ. बहुत सारा पानी नहर के बने पुलिया के माध्यम से सरफा नाला में व्यर्थ में बह गया, इसमें शासन को आर्थिक क्षति हुई है. व्यर्थ में पानी बहा देने से मोहम्मद शकील के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
Shivpuri बिजली कटौती से परेशान दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान, पावर हाउस का किया घेराव
किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: इस मामले को लेकर सोहागपुर थाने के टीआई अनिल पटेल ने बताया कि, "एसडीओ (इरिगेशन) जल संसाधन के माध्यम से एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जो नहर गई है उसमें जो गेट लगाया जाता है उसे तोड़ दिया गया है. अनावश्यक रूप से वहां से पानी निरर्थक बह रहा था, काफी नुकसान हुआ है".