शहडोल। जिला चिकित्सालय अभी हाल ही में सिलसिलेवार तरीके से बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में रहा. अब जिला अस्पताल में नियुक्त हुए सिविल सर्जन का डॉक्टरों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है.
जब से जिला चिकित्सालय में दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर जीएस परिहार को सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा गया है. उसके बाद से ही कई डॉक्टर लगातार विरोध कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने अब सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम भी दे दिया है, कि अगर उनकी मांगें 24 घंटे के अंदर नहीं मानी गईं, तो डॉक्टर्स सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
डॉक्टर्स का कहना है कि जिला चिकित्सालय में पूरे संभाग से मरीजों का आना-जाता होता है. ऐसे में एक दंत चिकित्सक को सिविल सर्जन जैसे महत्वपूर्ण प्रशासकीय पद का दायित्व सौंपना गलत है.