ETV Bharat / state

Shahdol Current Accident:शहडोल में करंट की चपेट में आए तीन मजदूर, तीनों की हालत नाज़ुक - एमपी शहडोल न्यूज

Shahdol Current Accident: शहडोल में एक दर्दनाक हादसे में करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है. हादसे वक्त यह मजदूर पिकअप वाहन से टेंट की सामग्री अनलोड कर रहे थे. जहां 11 केवी लाइन की चपेट में आ गए. (tent workers burnt in shahdol) (shahdol current accident tent workers) (shahdol district hospital)

Shahdol Current Accident
शहडोल में करंट की चपेट में आए तीन टेंट कर्मचारी
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:05 PM IST

शहडोल। जिले के केशवाही चौकी के जमुनिहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन टेंट कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. घटना के तुरंत बाद तीनों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां तीनों ही जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. हादसे वक्त कर्मचारी पिकअप वाहन से टेंट की सामग्री अनलोड कर रहे थे. वहीं ऊपर से 11 केव्ही की लाइन गई थी कर्मचारी जिसकी चपेट में आ गए. (shahdol current accident)

Shivpuri Crime News: बिजली के खंबे पर चढ़े युवक की मौत, भाई ने लगाए पड़ोस के युवकों पर आरोप

टेंट सामग्री लेने गए थे करंट की चपेट में आ गए: दरअसल केशवाही बस स्टैंड में स्थित दुर्गा पंडाल में लगे टेंट की सामग्री को लेकर जमुनिहा गांव में पहुंचे टेंट के कर्मचारी टेंट की सामग्री को अनलोड कर रहे थे. वहीं से ऊपर से 11 केव्ही की लाइन गई थी. जिसे टेंट कर्मचारी देख नही पाए और करंट की चपेट में आ गए. घटना में रामनिवास कमर, सुखराम भरिया, और राजभान सिंह कमर काफी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को करंट की चपेट से छुड़ाकर जमीन में गिराया गया. लोगों के मुताबिक इस दौरान मौके पर मौजूद लोग काफी हड़बड़ाए हुए थे, क्योंकि चाहकर भी लोग उनकी मदद नहीं कर पा रहे थे. फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल इलाज जारी है. (tent workers burnt in shahdol) (shahdol current accident tent workers) (shahdol district hospital)

शहडोल। जिले के केशवाही चौकी के जमुनिहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन टेंट कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. घटना के तुरंत बाद तीनों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां तीनों ही जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. हादसे वक्त कर्मचारी पिकअप वाहन से टेंट की सामग्री अनलोड कर रहे थे. वहीं ऊपर से 11 केव्ही की लाइन गई थी कर्मचारी जिसकी चपेट में आ गए. (shahdol current accident)

Shivpuri Crime News: बिजली के खंबे पर चढ़े युवक की मौत, भाई ने लगाए पड़ोस के युवकों पर आरोप

टेंट सामग्री लेने गए थे करंट की चपेट में आ गए: दरअसल केशवाही बस स्टैंड में स्थित दुर्गा पंडाल में लगे टेंट की सामग्री को लेकर जमुनिहा गांव में पहुंचे टेंट के कर्मचारी टेंट की सामग्री को अनलोड कर रहे थे. वहीं से ऊपर से 11 केव्ही की लाइन गई थी. जिसे टेंट कर्मचारी देख नही पाए और करंट की चपेट में आ गए. घटना में रामनिवास कमर, सुखराम भरिया, और राजभान सिंह कमर काफी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को करंट की चपेट से छुड़ाकर जमीन में गिराया गया. लोगों के मुताबिक इस दौरान मौके पर मौजूद लोग काफी हड़बड़ाए हुए थे, क्योंकि चाहकर भी लोग उनकी मदद नहीं कर पा रहे थे. फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल इलाज जारी है. (tent workers burnt in shahdol) (shahdol current accident tent workers) (shahdol district hospital)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.