शहडोल(Shahdol)। जिले में रेत के अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध शहडोल पुलिस और प्रशासन (Shahdol Police And Administration) ने बड़ा एक्शन लिया. 24 घंटे से ज्यादा देर तक कार्रवाई की गई. जिसमें खाली और रेत से भरे हुए कुछ हाईवा वाहन, एक पनडुब्बी और पोकलेन मशीन जब्त की गई. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया.
अवैध कारोबार पर बड़ा एक्शन
पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरसात का सीजन चल रहा है और इस समय नदियों से रेत निकालने का काम बंद है. फिर भी कुछ रेत कारोबारी अवैध तरीके से रेत का कारोबार कर रहे थे. जिसपर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ा एक्शन लिया. सोन नदी में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं.
10 सितंबर की रात पुलिस अधीक्षक शहडोल को सूचना मिली कि थाना ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम पौंड़ी में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. पुलिस अधीक्षक शहडोल ने फौरन इसकी जानकारी जिला कलेक्टर वंदना वैद्य को दी. जिसके बाद शहडोल एसपी और कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई. एसडीओपी ब्यौहारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी, तहसीलदार जयसिंहनगर के नेतृत्व में एक टीम देर रात ग्राम पौड़ी स्थित रेत खदान पहुंची. मुख्यालय शहडोल से अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी ग्राम पौड़ी पहुंचे.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने ग्राम पौड़ी कलां में प्रवाहित सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए कुल 35 हाईवा, 1 पोकलेन मशीन और 1 पनडुब्बी जब्त की. जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
एडीजी और एसपी भी निरीक्षण करने पहुंचे
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चन्द्र सागर और पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी भी मौके का निरीक्षण करने ग्राम पौंडी थाना ब्यौहारी पहुंचे. जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए कुल 11 हाईवा खाली ट्रक और 24 हाईवा ट्रक रेत से भरे हुए, 1 पोकलेन मशीन, 1 कार और 1 पनडुब्बी मशीन जब्त की. जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10 करोड़ के पास है. मौके से अवैध रेत को वैध बनाने के लिए प्रयुक्त रसीद, कट्टे और पर्चियां भी मिली हैं.
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे थे आरोपी
अंधेरे का फायदा उठाकर 9 हाईवा ट्रक के चालक रेत सहित और 11 खाली हाईवा ट्रक चालक उमरिया सीमा की ओर भाग रहे थे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. इस दौरान अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कार्य में उपयोग की जा रही एक सफेद रंग की कार भी मिली है. मौके से पर्चियां और रसीद भी बरामद हुए. जिनका प्रयोग रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत को वैध करने हेतु किया जा रहा था. वहीं पकड़ाए हुए वाहनों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
इन पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई के उपरांत षड्यंत्र और छलपूर्वक कूटरचना कर सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाली वंशिका कंपनी के जी.एम अजीत जादौन, मैनेजर खान, जप्तशुदा ट्रकों के मालिक और चालकों के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में धारा 379, 414, 420, 465, 467, 488, 120-बी समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.