ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: प्रेमिका से शादी करने से पहले अमीर बनने का सपना, गाड़ी-बंगले की चाहत में नाबालिग बना अपराधी - अगले दिन 5 लाख की डिमांड बढ़ा दी

एक युवती के इश्क में डूबे नाबालिग ने शादी से पहले अमीर बनने के लिए ऐसी साजिश रची कि अब वह सलाखों के पीछे है. दरअसल, नाबालिग ने एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की डिमांड की. नहीं देने पर उसके बेटे के अपहरण करने की धमकी दी. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Shahdol Crime News
प्रेमिका से जल्द शादी कर अमीर बनने का सपना नाबालिग बना अपराधी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:00 PM IST

शहडोल। रीवा से आकर एक नाबालिग शहडोल जिले के बुढार की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने लगा. इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया. नाबालिग उससे शादी करना चाहता था. शादी करने के लिए उसे गाड़ी-बंगला की हसरत थी. इसके लिए नाबालिग जहां काम करता था वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने ही एक व्यापारी के इकलौते बेटे को अपहरण करने की उसने साजिश रची. पहले मोबाइल से उस व्यापारी को धमकीभरा फिरौती मांगते हुए मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा कि उसे 20 लख रुपए चाहिए, नहीं तो वह उसके इकलौते बेटे को किडनैप कर लेगा.

अगले दिन 5 लाख की डिमांड बढ़ा दी : नाबालिग ने दूसरे दिन नाराज होकर फिरौती की रकम 5 लाख और बढ़ा दी. अब 25 लाख की डिमांड करने लगता है. जिससे परिजनों ने मामले शिकायत बुढार थाने और शहडोल के एडिशनल एसपी से की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुट गई और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. अब आरोपी सलाखों के पीछे है. आरोपी ने यूट्यूब के माध्यम से अपराध करने के तरीके सीखे. जिसमें उसने वीडियो सर्च कर फिल्मी अंदाज में पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के लड़के को किडनैप करने की साजिश रची.

ये खबरें भी पढ़ें...

व्हाट्सएप से किया कॉल : बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से एक धमकी भरा मैसेज व्यापारी को मिला. इसमें 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसके बाद साइबर पुलिस और बुढार थाने की पुलिस एक्टिव हुई. संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यूट्यूब और गूगल के माध्यम से अपहरण की तकनीक को सर्च करके इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची.

शहडोल। रीवा से आकर एक नाबालिग शहडोल जिले के बुढार की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने लगा. इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया. नाबालिग उससे शादी करना चाहता था. शादी करने के लिए उसे गाड़ी-बंगला की हसरत थी. इसके लिए नाबालिग जहां काम करता था वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने ही एक व्यापारी के इकलौते बेटे को अपहरण करने की उसने साजिश रची. पहले मोबाइल से उस व्यापारी को धमकीभरा फिरौती मांगते हुए मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा कि उसे 20 लख रुपए चाहिए, नहीं तो वह उसके इकलौते बेटे को किडनैप कर लेगा.

अगले दिन 5 लाख की डिमांड बढ़ा दी : नाबालिग ने दूसरे दिन नाराज होकर फिरौती की रकम 5 लाख और बढ़ा दी. अब 25 लाख की डिमांड करने लगता है. जिससे परिजनों ने मामले शिकायत बुढार थाने और शहडोल के एडिशनल एसपी से की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुट गई और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. अब आरोपी सलाखों के पीछे है. आरोपी ने यूट्यूब के माध्यम से अपराध करने के तरीके सीखे. जिसमें उसने वीडियो सर्च कर फिल्मी अंदाज में पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के लड़के को किडनैप करने की साजिश रची.

ये खबरें भी पढ़ें...

व्हाट्सएप से किया कॉल : बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से एक धमकी भरा मैसेज व्यापारी को मिला. इसमें 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसके बाद साइबर पुलिस और बुढार थाने की पुलिस एक्टिव हुई. संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यूट्यूब और गूगल के माध्यम से अपहरण की तकनीक को सर्च करके इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची.

Last Updated : Oct 28, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.