ETV Bharat / state

Shahdol Corona Alert: विदेश से आए 5 लोगों को किया आइसोलेट, निगेविट आई रिपोर्ट, 7 दिन बाद फिर होगा टेस्ट - ओमिक्रोन वेरिएंट शहडोल

शहडोल में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर चौकन्ना(Shahdol Corona Alert ) है. रोजाना करीब 1000 लोगों की जांच हो रही है. विदेश से आए 5 लोगों का भी विभाग ने कोरोना टेस्ट करवाया है. साथ ही इन्हें आइसोलेट किया गया है.

Shahdol Corona Alert
विदेश से आए 5 लोगों को किया आइसोलेट,
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:09 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना को लेकर इन दिनों एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. ( Shahdol Corona Alert )लगातार सैंपल लेकर कोरोना की जांच कर रहा है. खासकर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी भी रख रहा है. शहडोल जिले में पांच लोग विदेशों से आए हुए थे, जिनका तत्काल सैंपल लिया गया और उन्हें एहतियातन अभी आइसोलेट कर दिया गया है.

विदेश से आये 5 लोगों को किया आइसोलेट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 5 लोग विदेश से आये थे. ये सभी पांचों यात्री अलग अलग देशों से आये हुए थे. जिनका तत्काल कोरोना टेस्ट किया गया. rt-pcr सैंपल लिया गया है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. लेकिन एहतियातन सभी को आइसोलेशन (shahdol 5 isolated came from abroad )में रखा गया है. आठवें दिन फिर से उनका सैंपल लिया जाएगा.

कहां से आये थे ये लोग

स्वास्थ विभाग की जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले में जो यह पांच व्यक्ति विदेश से आए. थे इनमें से एक व्यक्ति डेनमार्क से आया था. एक व्यक्ति कनाडा से आया था. एक व्यक्ति मेक्सिको से आया था. 2 यात्री यूके से आए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की कोरोना जांच की है. कोरोना जांच करने के बाद एहतियातन इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही एक बार फिर से एहतियातन इनका आठवें दिन सैंपल लिया जाना है.

CM Shivraj On Omicron: कोरोना की थर्ड वेव को लेकर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, कहा- रोकने की पूरी कोशिश करेंगे

रोजाना करीब 1000 लोगों की हो रही जांच

शहडोल जिले में अभी कोरोनावायरस के दो एक्टिव केस हैं .लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य विभाग (omicron alert mp shahdo)कड़ी निगरानी कर रहा है. बाहर से आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं इन दिनों करीब 1000 से ज्यादा लोगों के कोरोना सैम्पल हर दिन लिए जा रहे हैं. जिससे किसी भी तरह के संकट से बचा जा सके. कोरोनावायरस का किसी भी तरह से जिले में ज्यादा प्रसार ना हो सके.

शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना को लेकर इन दिनों एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. ( Shahdol Corona Alert )लगातार सैंपल लेकर कोरोना की जांच कर रहा है. खासकर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी भी रख रहा है. शहडोल जिले में पांच लोग विदेशों से आए हुए थे, जिनका तत्काल सैंपल लिया गया और उन्हें एहतियातन अभी आइसोलेट कर दिया गया है.

विदेश से आये 5 लोगों को किया आइसोलेट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 5 लोग विदेश से आये थे. ये सभी पांचों यात्री अलग अलग देशों से आये हुए थे. जिनका तत्काल कोरोना टेस्ट किया गया. rt-pcr सैंपल लिया गया है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. लेकिन एहतियातन सभी को आइसोलेशन (shahdol 5 isolated came from abroad )में रखा गया है. आठवें दिन फिर से उनका सैंपल लिया जाएगा.

कहां से आये थे ये लोग

स्वास्थ विभाग की जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले में जो यह पांच व्यक्ति विदेश से आए. थे इनमें से एक व्यक्ति डेनमार्क से आया था. एक व्यक्ति कनाडा से आया था. एक व्यक्ति मेक्सिको से आया था. 2 यात्री यूके से आए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की कोरोना जांच की है. कोरोना जांच करने के बाद एहतियातन इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही एक बार फिर से एहतियातन इनका आठवें दिन सैंपल लिया जाना है.

CM Shivraj On Omicron: कोरोना की थर्ड वेव को लेकर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, कहा- रोकने की पूरी कोशिश करेंगे

रोजाना करीब 1000 लोगों की हो रही जांच

शहडोल जिले में अभी कोरोनावायरस के दो एक्टिव केस हैं .लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य विभाग (omicron alert mp shahdo)कड़ी निगरानी कर रहा है. बाहर से आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं इन दिनों करीब 1000 से ज्यादा लोगों के कोरोना सैम्पल हर दिन लिए जा रहे हैं. जिससे किसी भी तरह के संकट से बचा जा सके. कोरोनावायरस का किसी भी तरह से जिले में ज्यादा प्रसार ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.