शहडोल। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. फाल्गुन मास के शुभ मुहूर्त में कई शादियां हो रही हैं. इसी बीच शहडोल जिले से एक ऐसा मामला शादी को लेकर ही आया है जिसमें बारात भी आती है, दूल्हा भी आता है, लेकिन जब दुल्हन के आने की बारी आती है तो वह गायब हो जाती है (Bride Absconded before 7 Rounds), मामला शहडोल जिले के अमलाई थानांतर्गत है.
Fake Marriage in Katni: दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने को तैयार, दुल्हन फरार, पढ़ें क्या है मामला
दूल्हा करता रहा इंतज़ार, दुल्हन हो गई फरार: इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अमलाई में सीधी जिले से बारात आई थी, और जब बारात लड़की के घर पहुंच गई और दुल्हन का इंतजार होने लग गया, इस दौरान पता चला कि दुल्हन फरार हो गई है. इस बात की सूचना जब लड़के और लड़की पक्ष के लोगों को लगी तो सभी के होश उड़ गए, अब उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए,. बताया जा रहा है कि लड़की के पास कोई फोन आया उसके बाद से ही लड़की गायब हो गई. बाद में दूल्हा पक्ष ने खुलासा किया कि लड़की कहीं भाग गई है, यह जानकारी होते ही वहां हड़कंप मच गया.
थाने पहुंचे दोनों पक्ष: फिर क्या था, इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया, सभी लोग हैरान हो गए. उसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए. इसकी शिकायत लड़के और लड़की दोनों पक्ष के लोगों ने अमलाई थाने में की, जहां पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है, फिलहाल बारात सीधी जिला फिर से वापस लौट गई है. माना जा रहा है कि दुल्हन अपने प्रेमी के फरार हो गई है.
मध्यप्रदेशः शादी को उतावले 13 दुल्हों को लगाया चुना, पैसे लेकर दुल्हन फरार
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: वहीं इस पूरे मामले में अमलाई के थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे से जब बात की गई तो उनके मुताबिक मामले की शिकायत पर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वहीं लड़के पक्ष के लोगों ने भी मामले की सूचना दी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और लड़की की तलाश कर रही है, जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा.