शहडोल। शहर के एमएलबी स्कूल कि बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
जिला मुख्यालय पर बना एमलबी स्कूल काफी पुराने स्कूलों में से एक है. जहां 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल की बिल्डिंग पिछले कई साल से जर्जर स्थिति में थी. बताया जा रहा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद से ही स्कूल बंद था. घटना के समय स्कूल में दो मजदूर काम कर रहे थे. भवन के गिरते ही मजदूर किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे.
स्कूल के प्रिंसिपल उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग पहले से ही जर्जर स्थिति में थी. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों दी गई थी. जिसके बाद से वहां क्लास भी नहीं लगाए जा रहे थे.