ETV Bharat / state

बैंक में घुसे लुटेरे, इसी दौरान पहुंच गई पुलिस, मुठभेड़ के बाद एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन फरार

शहडोल जिले के बुढ़ार में पुलिस की सजगता से एक बैंक लुटने से बच गया. दरअसल, चार लुटेरे बैंक में घुस चुके थे. इसी दौरान पुलिस गश्त पर निकली. उन्हें बैंक के अंदर हलचल सुनाई दी. उन्होंने जाकर देखा तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, तीन चोर भागने में सफल रहे. (Robbers entered the bank) (one robber arrested after encounter)

Bank robbery avoided by the police
पुलिस की सजगता से बैंक लुटने से बचा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:32 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पश्चिम बंगाल के मालदा से आए चार लुटेरे बुढ़ार क्षेत्र के 2 बैंकों में सेंधमारी की फिराक में थे, लेकिन जब तक बैंक में घुसकर लुटेरे हाथ साफ कर पाते, उससे पहले ही पुलिस ने वहां दबिश दे दी. इसमें एक व्यक्ति पकड़ा गया है तो वहीं 3 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

सेंधमारी से पहले ही पुलिस की दबिश : दरअसल, बुढ़ार थाना क्षेत्रान्तर्गत राम जानकी मन्दिर के पास स्थित यूनियन बैंक में रविवार रात पश्चिम बंगाल के मालदा से आए 4 लुटेरे सेंधमारी की फिराक में थे. वे बैंक के अंदर से दीवार में सेंधमारी कर बैंक लूटने की घटना को अंजाम देने ही वाले थे, लेकिन इस दौरान बुढार थाने में पदस्थ नाइट गस्त में तैनात एसआई नेहा बैगा, आरक्षक धन्ना लाल सोलंकी ,परिमल सिंह को बैंक के अंदर से तोड़ फोड़ की आवाज सुनाई दी. जिस पर तीनों ने बैंक को घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया.

ट्रेन में 76 किलो से अधिक चांदी के साथ पकड़े गए दो युवक, कोई बिल नहीं दिखा सके

एसपी ने दिया नगद पुरस्कार : इस दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरक्षक धन्ना लाल को चोट आई है. इसका फायदा उठाते हुए 3 बदमाश भाग निकले. आरक्षक परिमल सिंह ने उनका पीछा करते हुए एक लुटेरे हशन शेख को धर दबोचा. इन लुटेरों के पास से गैस कटर और कई औजार भी बरामद हुए हैं. वहीं, मौका मुआयना करने पहुचे एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस जवानों के इस साहसी कार्य के लिए महिला सब इंस्पेक्टर सहित 2 आरक्षकों को 10 - 10 हजार के इनाम से नवाजा है।

शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पश्चिम बंगाल के मालदा से आए चार लुटेरे बुढ़ार क्षेत्र के 2 बैंकों में सेंधमारी की फिराक में थे, लेकिन जब तक बैंक में घुसकर लुटेरे हाथ साफ कर पाते, उससे पहले ही पुलिस ने वहां दबिश दे दी. इसमें एक व्यक्ति पकड़ा गया है तो वहीं 3 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

सेंधमारी से पहले ही पुलिस की दबिश : दरअसल, बुढ़ार थाना क्षेत्रान्तर्गत राम जानकी मन्दिर के पास स्थित यूनियन बैंक में रविवार रात पश्चिम बंगाल के मालदा से आए 4 लुटेरे सेंधमारी की फिराक में थे. वे बैंक के अंदर से दीवार में सेंधमारी कर बैंक लूटने की घटना को अंजाम देने ही वाले थे, लेकिन इस दौरान बुढार थाने में पदस्थ नाइट गस्त में तैनात एसआई नेहा बैगा, आरक्षक धन्ना लाल सोलंकी ,परिमल सिंह को बैंक के अंदर से तोड़ फोड़ की आवाज सुनाई दी. जिस पर तीनों ने बैंक को घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया.

ट्रेन में 76 किलो से अधिक चांदी के साथ पकड़े गए दो युवक, कोई बिल नहीं दिखा सके

एसपी ने दिया नगद पुरस्कार : इस दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरक्षक धन्ना लाल को चोट आई है. इसका फायदा उठाते हुए 3 बदमाश भाग निकले. आरक्षक परिमल सिंह ने उनका पीछा करते हुए एक लुटेरे हशन शेख को धर दबोचा. इन लुटेरों के पास से गैस कटर और कई औजार भी बरामद हुए हैं. वहीं, मौका मुआयना करने पहुचे एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस जवानों के इस साहसी कार्य के लिए महिला सब इंस्पेक्टर सहित 2 आरक्षकों को 10 - 10 हजार के इनाम से नवाजा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.