ETV Bharat / state

सर्दी के सितम से सुनहरी धूप ने दिलाई राहत! हफ्ते भर बाद घरों से बाहर निकले लोग - weather update in shahdol

करीब हफ्ते भर से लापता सूर्य देव को देखते ही लोगों के चेहरे खिल (Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine) गए. सुनहरी धूप खिलने से लोग घरों से बाहर निकले.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
धूप खिलने के बाद घरों से निकले लोग
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:34 PM IST

शहडोल। करीब डेढ़ हफ्ते बाद एक बार फिर शहडोल जिले में मौसम ने करवट बदली और सूर्य देव प्रकट हुए, जिससे कड़कड़ाती सर्दी के बीच सुनहरी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह का मौसम था और लंबे समय बाद कोहरा और पानी बंद होने के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए हैं. पिछले 2 दिन से लोग धूप निकलने पर ही नजर (Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine) आ रहे हैं क्योंकि ठंड भी अच्छी पड़ रही है और धूप भी तेज निकल रही है.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
शहडोल में सर्दी का सितम

रोग प्रतिरोधक शोध! 13 किस्म की हल्दियों पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा शोध

सूर्यदेव के निकलने से मिली राहत

जिले में करीब डेढ़ हफ्ते बाद पिछले 2 दिन से मौसम खुला है, सूर्य देव के दर्शन हुए हैं और बारिश, बादल, कोहरा और ठंड से लोगों को थोड़ी बहुत निजात मिली है. दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है और इन दो दिनों में तो लोग धूप में ही नजर आ रहे हैं.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
धूप खिलने के बाद का मौसम

अगले कुछ दिनों की मौसम रिपोर्ट

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक आईएमडी भोपाल ने जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान जारी किए हैं, उसमें अगले 5 दिन 19 जनवरी से 23 जनवरी के दौरान मौसम साफ रहने एवं 23 तारीख को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
धूप खिलने पर मवेशी ले जाता चरवाहा

23 जनवरी को बारिश का अनुमान

बारिश-बादल और कोहरे ने काफी ठंड बढ़ा दी थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थे. लोग ही नहीं बल्कि दूसरे जीव जंतुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब जब एक बार फिर से मौसम खुला है तो लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से 23 जनवरी को कहीं कहीं पर बारिश की संभावना जताई है.

शहडोल। करीब डेढ़ हफ्ते बाद एक बार फिर शहडोल जिले में मौसम ने करवट बदली और सूर्य देव प्रकट हुए, जिससे कड़कड़ाती सर्दी के बीच सुनहरी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह का मौसम था और लंबे समय बाद कोहरा और पानी बंद होने के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए हैं. पिछले 2 दिन से लोग धूप निकलने पर ही नजर (Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine) आ रहे हैं क्योंकि ठंड भी अच्छी पड़ रही है और धूप भी तेज निकल रही है.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
शहडोल में सर्दी का सितम

रोग प्रतिरोधक शोध! 13 किस्म की हल्दियों पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा शोध

सूर्यदेव के निकलने से मिली राहत

जिले में करीब डेढ़ हफ्ते बाद पिछले 2 दिन से मौसम खुला है, सूर्य देव के दर्शन हुए हैं और बारिश, बादल, कोहरा और ठंड से लोगों को थोड़ी बहुत निजात मिली है. दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है और इन दो दिनों में तो लोग धूप में ही नजर आ रहे हैं.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
धूप खिलने के बाद का मौसम

अगले कुछ दिनों की मौसम रिपोर्ट

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक आईएमडी भोपाल ने जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान जारी किए हैं, उसमें अगले 5 दिन 19 जनवरी से 23 जनवरी के दौरान मौसम साफ रहने एवं 23 तारीख को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

Relief from severe cold in Shahdol after golden sunshine
धूप खिलने पर मवेशी ले जाता चरवाहा

23 जनवरी को बारिश का अनुमान

बारिश-बादल और कोहरे ने काफी ठंड बढ़ा दी थी, जिसकी वजह से लोग परेशान थे. लोग ही नहीं बल्कि दूसरे जीव जंतुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब जब एक बार फिर से मौसम खुला है तो लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से 23 जनवरी को कहीं कहीं पर बारिश की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.