ETV Bharat / state

रबी सीजन के फसलों का बढ़ेगा रकबा, होगी ज्यादा पैदावार

रबी सीजन में खेती का रकबा बढ़ने की उम्मीद है. इस बार लोगों के खेतों में नमी है, जिसके चलते इस बार रबी की फसलों में 10 प्रतिशत रकबे में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है.

rabi-season-crops-will-increase-area-higher-yield-in-shehdol
रबी सीजन के फसलों का बढ़ेगा रकबा
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 3:57 PM IST

शहडोल। जैसे जैसे खरीफ की फसलों से खेत खाली होते जा रहे हैं, रबी सीजन की फसलों की तैयारी में किसान लग गए हैं. जिले में भी रबी सीजन में कई फसलों की खेती की जाती है. जिसमें गेंहू की खेती मुख्य रूप से की जाती है.

शहडोल संभाग में इस बार बारिश देर से होने से खरीफ के सीजन में खेती में देरी हुई. धान की फसल देर से लगाई गई. जिसके चलते धान के फसल की कटाई भी देरी से हो रही है. जिसके चलते किसान रबी की फ़सलें अपनी खेतों में लगा रहे हैं.

रबी सीजन के फसलों का बढ़ेगा रकबा

रबी सीजन में खेती का रकबा बढ़ने की उम्मीद है. किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएस पेन्द्राम का कहना है कि इस बार लोगों के खेतों में नमी है, जिसके चलते इस बार रबी की फसलों में 10 प्रतिशत रकबे में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इस साल पूरे सम्भाग की बात करें तो 2 लाख 57 हज़ार हेक्टेयर में बुआई की जाएगी. जिसमें अबतक लगभग मात्र 53 प्रतिशत ही बुआई हो पाई है.

इन फसलों की होती है खेती, बढ़ेगा इस फसल का रकबा
शहडोल संभाग में प्रमुख रूप से रबी सीजन में गेंहू की फसल लगाई जाती है. इसके अलावा चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी फसलें लगाई जाती हैं. गेंहू की फसल की सिंचाई के लिए इस बार पर्याप्त पानी है, जिसके चलते गेंहू के रकबे में वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही इस बार अच्छी बारिश होने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है.

जल्द करें बुवाई, होगा बम्पर उत्पादन
कृषि अधिकारियों ने किसानों को सलाह भी दी है कि धान की कटाई होते ही जैसे ही बुवाई के लिए स्वाईल कंडीशन सही हो जाये वैसे ही बुवाई कर दें, ताकि जितनी जल्दी बुवाई हो जाएगी, रबी सीजन के फसलों की खेती शुरू हो जाएगी और उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही किसान जो भी बीज लगाएं उसके लिए बीजोपचार जरूर कर लें.

शहडोल। जैसे जैसे खरीफ की फसलों से खेत खाली होते जा रहे हैं, रबी सीजन की फसलों की तैयारी में किसान लग गए हैं. जिले में भी रबी सीजन में कई फसलों की खेती की जाती है. जिसमें गेंहू की खेती मुख्य रूप से की जाती है.

शहडोल संभाग में इस बार बारिश देर से होने से खरीफ के सीजन में खेती में देरी हुई. धान की फसल देर से लगाई गई. जिसके चलते धान के फसल की कटाई भी देरी से हो रही है. जिसके चलते किसान रबी की फ़सलें अपनी खेतों में लगा रहे हैं.

रबी सीजन के फसलों का बढ़ेगा रकबा

रबी सीजन में खेती का रकबा बढ़ने की उम्मीद है. किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएस पेन्द्राम का कहना है कि इस बार लोगों के खेतों में नमी है, जिसके चलते इस बार रबी की फसलों में 10 प्रतिशत रकबे में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इस साल पूरे सम्भाग की बात करें तो 2 लाख 57 हज़ार हेक्टेयर में बुआई की जाएगी. जिसमें अबतक लगभग मात्र 53 प्रतिशत ही बुआई हो पाई है.

इन फसलों की होती है खेती, बढ़ेगा इस फसल का रकबा
शहडोल संभाग में प्रमुख रूप से रबी सीजन में गेंहू की फसल लगाई जाती है. इसके अलावा चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी फसलें लगाई जाती हैं. गेंहू की फसल की सिंचाई के लिए इस बार पर्याप्त पानी है, जिसके चलते गेंहू के रकबे में वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही इस बार अच्छी बारिश होने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है.

जल्द करें बुवाई, होगा बम्पर उत्पादन
कृषि अधिकारियों ने किसानों को सलाह भी दी है कि धान की कटाई होते ही जैसे ही बुवाई के लिए स्वाईल कंडीशन सही हो जाये वैसे ही बुवाई कर दें, ताकि जितनी जल्दी बुवाई हो जाएगी, रबी सीजन के फसलों की खेती शुरू हो जाएगी और उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही किसान जो भी बीज लगाएं उसके लिए बीजोपचार जरूर कर लें.

Intro:Note_ वर्जन किसान कल्याण तथा कृषि के जॉइंट डायरेक्टर
जे एस पेन्द्राम का है।

रबी सीजन के फसलों का बढ़ेगा रकबा, सिंचाई का दायरा बढ़ा, इस फसल को दिया जा रहा बढ़ावा

शहडोल- जैसे जैसे खरीफ की फसलों से खेत खाली होते जा रहे हैं, रबी सीजन की फसलों की तैयारी में किसान जुट रहे हैं, शहडोल में भी रबी सीजन में कई फसलों की खेती की जाती है। जिसमें गेंहू की खेती मुख्य रूप से की जाती है। इस बार देर से मानसून आया और देर तक बारिश हुई अच्छी बारिश हुई जिससे खेतों में नमी बनी रही जिसे लेकर रबी सीजन की खेती को लेकर किसानों में भी उत्साह है।


Body:शहडोल संभाग में इस बार बारिश देर से आई, जिसकी वजह से खरीफ के सीजन में खेती में देरी हुई, धान की फसल देर से लगाई गई, जिसके चलते धान के फसल की कटाई भी देरी से हो रही है। और जैसे जैसे खेत खाली हो रहे हैं किसान रबी की फ़सलें अपनी खेतों में लगा रहे हैं। और उसकी तैयारी कर रहे हैं।

बढ़ेगा रकबा

रबी सीजन में खेती का रकबा बढ़ने की उम्मीद है, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस पेन्द्राम बताते हैं कि इस बार लोगों के खेतों में नमी है, जिसे देखते हुए इस बार रबी की फसलों में 10प्रतिशत रकबे में वृद्धि की उम्मीद है।
और इस साल पूरे सम्भाग की बात करें तो 2 लाख 57 हज़ार हेक्टेयर में बोनी की जाएगी। जिसमें से अबतक लगभग 53 प्रतिशत ही बोनी हो पाई है, अभी भी बोनी का समय है वैसे भी इस सम्भाग में जनवरी के फर्स्ट वीक तक बोनी की जाती है अभी समय है जैसे जैसे धान के फसलों की कटाई हो रही है बोनी का कार्य किया जा रहा है।

इन फसलों की होती है खेती, बढ़ेगा इस फसल का रकबा

किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस पेन्द्राम के मुताबिक शहडोल संभाग में प्रमुख रूप से रबी सीजन में गेंहू की फसल लगाई जाती है इसके अलावा चना, मटर,मसूर, सरसों, अलसी जैसे फसलें लगाई जाती हैं, लेकिन प्रमुख रूप से गेंहू की फसल लगाई जाती है, गेंहू की फसल की सिंचाई के लिए इस बार पर्याप्त पानी है, इसलिए गेंहू के रकबे में वृद्धि होने की संभावना है।

सिंचाई के लिये पानी पर्याप्त

इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई, देर तक मानसून रहा इसलिए इस बार सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी है। किसान भी इस बार रबी सीजन के फसल में गेंहूं फसल की ओर ही जा रहे हैं, सिंचाई के लिए पानी है इसलिए इस बार अधिकारियों की माने तो उत्पादन भी बढ़ेगा।

सिंचाई का दायरा बढ़ा

कृषि अधिकारियों की माने तो इस बार क्षेत्र में सिंचित खेतों का रकबा बढ़ा है, हर साल सिंचाई के क्षेत्र में कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी होती है, सिंचाई विभाग के माध्यम से, काफी परियोजनाएं स्वीकृत की गईं, लगभग वो पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उनके माध्यम से भी सिंचाई का रकबा बढ़ेगा।




Conclusion:जल्द करें बुवाई, होगा बम्पर उत्पादन

कृषि अधिकारियों ने किसानों को सलाह भी दी है कि धान की कटाई होते ही जैसे ही बुवाई के लिए स्वाईल कंडीशन सही हो जाये बुवाई कर दें, क्योंकि जितनी जल्दी बुवाई हो जाएगी, रबी सीजन के फसलों की खेती शुरू हो जाएगी उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही किसानों को ये भी कहा है कि जो भी बीज लगाएं कोशिश करें बीजोपचार जरूर कर लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.