शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस दौरान शहडोल जिला मुख्यालय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मचारी वहां पहुंच गए. उनका कहना था कि पिछले दो माह से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत करीब 200 स्थाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वो परेशान हैं.
स्थाई कर्मियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन नहीं मिला है. इनका कहना है कि जब वे वेतन को लेकर अपने अधिकारियों से कहते हैं तो इस पर उनका कहना है बजट नहीं है. जब बजट आएगा तो वेतन मिल जाएगा. स्थाई कर्मियों का कहना है कि दो माह से वेतन न मिलने से बच्चों के भूखे रहने की नौबत आ गई है, अगले माह से परीक्षा है. घर का खर्च, बच्चों की फीस, सब कुछ भरना है और वेतन बंद है, जिससे वो परेशान हैं.