शहडोल। जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे कुछ इलाको में जनजीवन प्रभावित हुआ है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश ने हर जगह पानी-पानी कर दिया है. आलम ये है कि लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ गई है. बारिश की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिले से टूट गया है.
लगातार बारिश का दौर जारी
जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, हर जगह पानी-पानी हो चुका है. झमाझम बारिश से हर जगह पानी-पानी हो गया है. नदी नाले पहले ही उफान पर थे और लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से उफान पर आ चुके हैं. वहीं खेतों में भी लबालब पानी भरा हुए है. गांव के कुएं और तालाबों में भी पानी देखा जा रहा है.
जन जीवन अस्त-व्यस्त
झमाझम बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. जिसकी वजह से कार्यालयों में जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर जलभराव हुआ हो गया है, सुबह से काम पर निकलने में लोगों को कार्यस्थल पर पहुंचने में देरी हो रही है. वहीं खेतों में काम करने के लिए भी मजदूर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
ये भी पढ़े- सावन-भादो में भी रूठे हैं इंद्रदेव, सूखे तालाबों ने किसानों की बढ़ाई चिंता
जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा
अधीक्षक भू-अभिलेख जिला शहडोल के मुताबिक जिले में 696.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 642.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 657.0 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 732.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 980.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 667.0 मिली मीटर और तहसील जयसिंहनगर में 444.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. ये आंकड़े 20 अगस्त तक के हैं और लगातार हो रही बारिश से इन आंकड़ों में इजाफे की उम्मीद है.