ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में ये कैसा ‘जुल्म’, अवैध वसूली से मटका विक्रेता परेशान

शहडोल में नगरपालिका के कर्मचारी तय से ज्यादा राशि से मटका विक्रेता से वसूल रहे हैं. जिससे मटका व्यापारी परेशान हैं

pot seller
मटका विक्रेता
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:26 PM IST

शहडोल। गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहडोल के सभी चौक चौराहे और सड़क किनारे आपको चंदिया के मटके वालों की दुकान मिल जाएगी. हर साल की तरह मौजूदा साल भी ये मटका व्यापारी जिला मुख्यालय में अपनी दुकान लगाए हुए हैं, एक तो कोरोना की मार पिछले साल से ही इनके व्यापार में पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब नगरपालिका के कर्मचारी तय से ज्यादा राशि से मटका विक्रेता से वसूल रहे हैं. जिससे मटका व्यापारी परेशान हैं.

अवैध वसूली से मटका विक्रेता परेशान

गजब कर दिया सरकार ! 700 रुपए का इंजेक्शन 3500 रुपए में क्यों ? HC ने मांगा जवाब

मटका व्यापारी परेशान

शहडोल में इन दिनों जगह जगह आपको चंदिया से आए हुए मटका व्यापारी मिल जाएंगे, ये सभी मटका व्यापारी इस कोरोनाकाल में बड़ी उम्मीद के साथ अपनी दुकान लगाकर बैठे हुए हैं कि इनके मटके बिकेंगे तो इनकी रोजी रोटी चलेगी, वैसे भी कोरोनाकाल में इनका भी व्यापार डाउन है और रही सही कसर इस कोरोना कर्फ्यू के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी पूरी कर दे रहे हैं. मटका व्यापारियों से निर्धारित रेट से ज्यादा बैठकी वसूली करके. वहीं मटका व्यापारियों ने बताया कि वो लोग परेशान हैं क्योंकि नगरपालिका के ठेकेदारों ने बैठकी के नाम पर 15 रुपए की रशीद देकर बकायदे उसने तीस रुपए वसूल रहे हैं.

शहडोल। गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहडोल के सभी चौक चौराहे और सड़क किनारे आपको चंदिया के मटके वालों की दुकान मिल जाएगी. हर साल की तरह मौजूदा साल भी ये मटका व्यापारी जिला मुख्यालय में अपनी दुकान लगाए हुए हैं, एक तो कोरोना की मार पिछले साल से ही इनके व्यापार में पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब नगरपालिका के कर्मचारी तय से ज्यादा राशि से मटका विक्रेता से वसूल रहे हैं. जिससे मटका व्यापारी परेशान हैं.

अवैध वसूली से मटका विक्रेता परेशान

गजब कर दिया सरकार ! 700 रुपए का इंजेक्शन 3500 रुपए में क्यों ? HC ने मांगा जवाब

मटका व्यापारी परेशान

शहडोल में इन दिनों जगह जगह आपको चंदिया से आए हुए मटका व्यापारी मिल जाएंगे, ये सभी मटका व्यापारी इस कोरोनाकाल में बड़ी उम्मीद के साथ अपनी दुकान लगाकर बैठे हुए हैं कि इनके मटके बिकेंगे तो इनकी रोजी रोटी चलेगी, वैसे भी कोरोनाकाल में इनका भी व्यापार डाउन है और रही सही कसर इस कोरोना कर्फ्यू के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी पूरी कर दे रहे हैं. मटका व्यापारियों से निर्धारित रेट से ज्यादा बैठकी वसूली करके. वहीं मटका व्यापारियों ने बताया कि वो लोग परेशान हैं क्योंकि नगरपालिका के ठेकेदारों ने बैठकी के नाम पर 15 रुपए की रशीद देकर बकायदे उसने तीस रुपए वसूल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.