शहडोल। जिल प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. जिसके चलते बिना मास्क के बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोहागपुर तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा अपनी टीम के साथ जगह जगह बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की.
तहसीलदार कहते हैं कि कोविड-19 जो महामारी घोषित हो चुकी है. जिसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पब्लिक हेल्थ केयर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर निकलेंगे या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना किया जायेगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट को शक्तियां दी गई हैं.
कोरोना वायरस महामारी से खुद को अपने परिवार को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिये बचाव और सावधानी ही एक बड़ा हथियार है. इसी के तहत प्रशासन लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बार-बार अपील कर रहा है.