शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र स्थित एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाया जा रहा था. पुलिस ने जब दबिश दी तो वहां से काफी तादात में नकली डिटर्जेंट बनाने का सामान और नकली डिटर्जन जप्त किया गया. शिकायत के आधार पर बुढ़ार पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए नकली डिटर्जेंट पावडर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अपने घर ये फैक्ट्री संचालित कर रखी थी.
यहां चल रहा था नकली डिटर्जेंट बनाने का खेल
दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर निवासी सौरभ घोष ने जिले के बुढ़ार थाने में एक लिखित सूचना दी कि उनकी कंपनी 36 गढ़िया उड़ान डिटर्जेन्ट पावडर के नाम से थाना बुढ़ार क्षेत्रा अनाधिकृत रूप से बिना ट्रेडमार्क का नकली डिटर्जेंट निर्माण कर बिक्री किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार बुढ़ार के वार्ड नंबर 11 सिनेमा रोड स्थित अफजल खान के डिटर्जेंट फैक्ट्री में दबिश दी. जहां उनकी कंपनी 36 गढिया उड़ान डिटर्जेन्ट पावडर के नाम से पावडर निर्माण किया जा रहा था.
आटा फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, सड़ा गेहूं जब्त
इतना ही नहीं मौके से डिटरजेन्ट पाउडर बनाने केउपकरण एवं मटेरियल और कंपनीकी पन्नी पाउच, रेपर एवं बोरियां, तौल का उपकरण इत्यादि पाया गया। जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 51, 63 कॉपी राइट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने 125 बोरी कच्चा माल सोडा, 20 बोरी कंप्लीट पावडर, 4 बोरी बिना पैक रा मटेरियल, 4 हजार पैकिंग पन्नी , 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, सिलाई मशीन , पैकिंग मशीन , 2 ड्रम लिक्विड कैमिकल , मिक्सर मशीन जप्त कर कार्रवाई की.