ETV Bharat / state

अब मेडिकल कॉलेज जाने के लिए लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, इस रूट के लिए बस सेवा शुरू

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:55 PM IST

जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से अब मेडिकल कॉलेज के लिए नगर पालिका ने बस सेवा शुरू की है. जो कई तय रूटों से रुकते हुए आधे घंटे के अंतराल में मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी.

bus
बस

शहडोल। जिला मुख्यालय से मेडिकल कॉलेज जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से अब मेडिकल कॉलेज के लिए नगर पालिका ने बस सेवा शुरू की है. जो कई तय रूटों से रुकते हुए आधे घंटे के अंतराल में मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी. जिससे अब मेडिकल कॉलेज जाने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.

सेवा शुरू

मेडिकल कॉलेज रुट के लिए बस सेवा शुरू

मेडिकल कॉलेज जाने के लिए लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा, नगर पालिका प्रशासन मेडिकल कॉलेज के लिए सिटी बस सेवा शुरू कर चुकी है. जिला मुख्यालय के मुख्य चौक स्थानीय जय स्तंभ चौक से मेडिकल कॉलेज तक बस का संचालन शुरू हो चुका है. अगर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो नगर के कुछ और रूटों में सिटी बस का संचालन शुरू किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक बसों का संचालन सुबह 8 बजे से शुरू होगा. 8 बजे जयस्तंभ से पहली बस रवाना होगी और 9 बजे के पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी. जिससे ओपीडी खुलने तक लोग वहां पर पहुंच सकें.

इसके बाद बस 2 घंटे तक वहीं रुकेगी, इधर सुबह करीब 11 बजे से दूसरी बस रवाना होगी. इस बस के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद वहां से पहली बस जय स्तंभ के लिए रवाना हो जाएगी. शुरुआत में बसों के 2 फेरे ही लगाए जाएंगे. बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.

इसलिए शुरू की गई बस सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे के मुताबिक मेडिकल कॉलेज शहर से काफी दूर है. परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को ऑटो बुक कर के वहां तक जाना होता है. लोगों की समस्या को देखते हुए ही सिटी बस सेवा शुरू कराई जा रही है. बता दें कि नगर पालिका के पास दो बस हैं, कोरोना काल के पहले भी नगर में सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा था, लेकिन सवारी नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. अब मेडिकल कॉलेज के लिए दोबारा बसों का संचालन शुरू किया गया है. अगर जरूरत महसूस हुई तो अन्य रूटों पर भी सेवा शुरू की जाएगी.

बस में मास्क पहनना अनिवार्य
जयस्तंभ से मेडिकल कॉलेज का किराया 15 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इसके बीच में किसी भी स्टाफ के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए रहेगा. मतलब अधिकतम किराया 15 रुपए और न्यूनतम किराया 10 रुपए तय किया गया है. बस का रूट जयस्तंभ से गांधी चौक बुढ़ार चौक नया बस स्टैंड होते हुए मेडिकल कॉलेज तक रहेगा इस पूरे रूट में करीब 10 स्टॉप बनाए गए हैं. जहां से लोग चढ़ उतर सकते हैं, बस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं लोगों के लिए बस में सफर करने के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है.

शहडोल। जिला मुख्यालय से मेडिकल कॉलेज जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से अब मेडिकल कॉलेज के लिए नगर पालिका ने बस सेवा शुरू की है. जो कई तय रूटों से रुकते हुए आधे घंटे के अंतराल में मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी. जिससे अब मेडिकल कॉलेज जाने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.

सेवा शुरू

मेडिकल कॉलेज रुट के लिए बस सेवा शुरू

मेडिकल कॉलेज जाने के लिए लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा, नगर पालिका प्रशासन मेडिकल कॉलेज के लिए सिटी बस सेवा शुरू कर चुकी है. जिला मुख्यालय के मुख्य चौक स्थानीय जय स्तंभ चौक से मेडिकल कॉलेज तक बस का संचालन शुरू हो चुका है. अगर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो नगर के कुछ और रूटों में सिटी बस का संचालन शुरू किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक बसों का संचालन सुबह 8 बजे से शुरू होगा. 8 बजे जयस्तंभ से पहली बस रवाना होगी और 9 बजे के पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी. जिससे ओपीडी खुलने तक लोग वहां पर पहुंच सकें.

इसके बाद बस 2 घंटे तक वहीं रुकेगी, इधर सुबह करीब 11 बजे से दूसरी बस रवाना होगी. इस बस के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद वहां से पहली बस जय स्तंभ के लिए रवाना हो जाएगी. शुरुआत में बसों के 2 फेरे ही लगाए जाएंगे. बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.

इसलिए शुरू की गई बस सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे के मुताबिक मेडिकल कॉलेज शहर से काफी दूर है. परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को ऑटो बुक कर के वहां तक जाना होता है. लोगों की समस्या को देखते हुए ही सिटी बस सेवा शुरू कराई जा रही है. बता दें कि नगर पालिका के पास दो बस हैं, कोरोना काल के पहले भी नगर में सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा था, लेकिन सवारी नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. अब मेडिकल कॉलेज के लिए दोबारा बसों का संचालन शुरू किया गया है. अगर जरूरत महसूस हुई तो अन्य रूटों पर भी सेवा शुरू की जाएगी.

बस में मास्क पहनना अनिवार्य
जयस्तंभ से मेडिकल कॉलेज का किराया 15 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इसके बीच में किसी भी स्टाफ के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए रहेगा. मतलब अधिकतम किराया 15 रुपए और न्यूनतम किराया 10 रुपए तय किया गया है. बस का रूट जयस्तंभ से गांधी चौक बुढ़ार चौक नया बस स्टैंड होते हुए मेडिकल कॉलेज तक रहेगा इस पूरे रूट में करीब 10 स्टॉप बनाए गए हैं. जहां से लोग चढ़ उतर सकते हैं, बस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं लोगों के लिए बस में सफर करने के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.