शहडोल। पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है हर दिन 43 से 44 डिग्री तापमान पहुंच रहा है, गर्म हवाएं चल रही हैं जिसने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने लू चलने तक कि संभावना भी जताई है.
परेशान किसान
शहर में इतने ज्यादा तापमान के बाद जहां लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. वहीं इस गर्मी में भी किसान काम पर लगा हुआ है. किसान बद्री प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है, 43 से 44 डिग्री तक तापमान जा रहा है. लेकिन वो पेशे से किसान हैं, उन्हें काम तो करना ही पड़ेगा तब जाकर बरसात शुरू होने से पहले वो अपने खेतों की तैयारी पूरी कर सकेंगे और खेतों को तैयार कर पाएंगे. फिर चाहे कितनी भी गर्मी पड़े उन्हें काम तो करना ही पड़ेगा.
लू की संभावना
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी कहते हैं भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जो निर्देश जारी किए गये हैं. उसमें शहडोल का टेम्परेचर लगभग 43 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. आने वाले एक दो दिन में लगभग 45 तक पहुंचने की उम्मीद है. लू की संभावना भी बढ़ गई है. 45 डिग्री तापमान अगर दो दिन तक लगातार रहता है तो ये कहा जाने लग जाता है कि लू चल रही है या लू की संभावना बढ़ चुकी है.