ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर रुलाया, खेत और खलिहान में भीग रहा धान - धान बर्बाद

शहडोल में पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों की धान की फसल खेत और खलिहान में पानी से तर हो गई है. जिससे धान बर्बाद हो रही है और किसानों की चिंता बढ़ा रही है.

Paddy is drenched in field and barn in shahdol
बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर रुलाया
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:10 PM IST

शहडोल। जिले में पिछले दो दिन हुई झमाझम बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. आलम ये है कि धान की पकी हुई फसल खेत और खलिहान में पानी भरने के कारण नष्ट हो रही है. जिसके चलते किसान के पास अब आंसू के अलावा कुछ नहीं बचा है.

बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर रुलाया

छोटे किसान से लेकर बड़े किसान तक हर कोई धान की फसल लगाता है. लेकिन इस बार बारिश ने किसानों को बहुत रुलाया है. पहले अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं और अब बची हुई फसल भी बेमौसम बारिश से खराब हो रही है. पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के खेत पानी से तर हो गए. जिससे न केवल धान भीग गई है बल्कि रबी की बोनी भी पिछड़ रही है, जिससे किसान बेहद परेशान है.

पिछले दो दिन में हुए बारिश से किसानों के खेत में पानी भर गया है और धान की फसल ज्यादातर किसानों की खेतो में अभी कटा पड़ा हुआ है. जिसके चलते धान की फसल खेत में ही अंकुरित होने की कगार पर है.

शहडोल। जिले में पिछले दो दिन हुई झमाझम बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. आलम ये है कि धान की पकी हुई फसल खेत और खलिहान में पानी भरने के कारण नष्ट हो रही है. जिसके चलते किसान के पास अब आंसू के अलावा कुछ नहीं बचा है.

बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर रुलाया

छोटे किसान से लेकर बड़े किसान तक हर कोई धान की फसल लगाता है. लेकिन इस बार बारिश ने किसानों को बहुत रुलाया है. पहले अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं और अब बची हुई फसल भी बेमौसम बारिश से खराब हो रही है. पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के खेत पानी से तर हो गए. जिससे न केवल धान भीग गई है बल्कि रबी की बोनी भी पिछड़ रही है, जिससे किसान बेहद परेशान है.

पिछले दो दिन में हुए बारिश से किसानों के खेत में पानी भर गया है और धान की फसल ज्यादातर किसानों की खेतो में अभी कटा पड़ा हुआ है. जिसके चलते धान की फसल खेत में ही अंकुरित होने की कगार पर है.

Intro:Note_ वर्जन किसानों के हैं।

बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर रुलाया, खेत और खलिहान में भीग रहा धान

शहडोल- शहडोल में पिछले दो दिन झमाझम बारिश हुई जिसके चलते खेत खलिहान हर जगह पानी भर गया, अब आलम ये है कि धान की खेती करने वाले किसानों का हाल बेहाल है, धान की पकी हुई फसल खेत और खलिहान में पानी में नष्ट हो रही है। आलम ये है कि किसान के पास अब आंसू के अलावा कुछ नहीं बचा है।


Body:लगता है इंद्रदेव इन दिनों किसानों से बहुत नाराज चल रहे हैं, पहले देर से मानसून आया खेती देरी से शुरू हुई, सोयाबीन, तिल और उड़द की फसल खेतों में पहले ही अंकुरित होकर नष्ट हो गया, और अब जब धान की फसल देर से ही सही खेत में पककर तैयार हुई तो अब फिर बेमौसम बारिश की मार से किसान परेशान है। आलम ये है कि फसल खेत और खलिहान में नष्ट हो रहा है पानी में भीग रहा है।

खेतों में भरा पानी, खलिहान में भीगा धान

अभी हाल ही में शहडोल जिले में हुई बारिश किसानों के लिये आफत की बारिश साबित हो गई है, जिले में धान की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है छोटे किसान से लेकर बड़े किसान तक हर कोई धान की फसल लगाता है लेकिन इस बार पहले देरी से आये मानसून की वजह से धान की खेती में देरी हुई और अब जब धान खेत में पककर तैयार हुआ तो बेमौशम बारिश की मार से किसानों के धान की फसल पानी में बर्बाद हो रही है।

पिछले दो दिन में हुए बारिश से किसानों के खेत में पानी भर गया है और धान की फसल ज्यादातर किसानों की खेतो में अभी कटा पड़ा हुआ है, आलम ये है कि वो धान की फसल खेत में ही अंकुरित होने के कगार पर है।

कुछ किसानों ने खलिहान तक तो धान की फसल को पहुंचा दिया लेकिन अब धान की फसल खलिहान में ही पानी में भीग रहा है।






Conclusion:किसान परेशान है कि वो अपनी तैयार फ़सल को इस तरह से बर्बाद होता देख रहा है लेकिन उसका यही कहना है कि क्या करे शासन प्रशासन पहले ही कुछ नहीं सुन रही, और अब भगवान भी रूठा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.