शहडोल। जिले में पिछले दो दिन हुई झमाझम बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. आलम ये है कि धान की पकी हुई फसल खेत और खलिहान में पानी भरने के कारण नष्ट हो रही है. जिसके चलते किसान के पास अब आंसू के अलावा कुछ नहीं बचा है.
छोटे किसान से लेकर बड़े किसान तक हर कोई धान की फसल लगाता है. लेकिन इस बार बारिश ने किसानों को बहुत रुलाया है. पहले अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं और अब बची हुई फसल भी बेमौसम बारिश से खराब हो रही है. पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के खेत पानी से तर हो गए. जिससे न केवल धान भीग गई है बल्कि रबी की बोनी भी पिछड़ रही है, जिससे किसान बेहद परेशान है.
पिछले दो दिन में हुए बारिश से किसानों के खेत में पानी भर गया है और धान की फसल ज्यादातर किसानों की खेतो में अभी कटा पड़ा हुआ है. जिसके चलते धान की फसल खेत में ही अंकुरित होने की कगार पर है.