शहडोल। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार जारी है. जिसे देखते हुए देश में 21 दिन का लॉक डाउन लिया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले में 5 अप्रैल यानि एक दिन का कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. इसको लेकर कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं.
डॉ कलेक्टर सतेंद्र सिंह के मुताबिक ये कर्फ्यू, जनता कर्फ्यू की तरह ही होगा. जो रात 1 बजे से अगली रात 12 बजे तक चलेगा. हालांकि इस कर्फ्यू में कुछ रियायत भी दी गई हैं. घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 8 बजे तक कर्फ्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल की दुकानें दिनभर खुलेंगी, लेकिन लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं रहेगी.
ये भी कर्फ्यू से मुक्त
जिले में स्थापित ओपीएम, अमलाई, रिलायंस, अल्ट्राटेक, कोल माइंस और जिले के समस्त एसईसीएल प्रबंधन इस कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे. लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सभी नियमों का पालन करना जरुरी होगी.