ETV Bharat / state

नरकचौदस के दिन भगवान कृष्णा ने किया था नरकासुर राक्षस का वध, इस दिन स्नान से व्यक्ति के धुल जाते सारे पाप - Narakasura demon

नरक चौदस यानी छोटी दिपावली को शहडोल से लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र में खासा महत्व दिया जाता है. पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जो भी व्यक्ति ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले इस विधि से नरक चौदस के दिन स्नान करता है तो वो नरक में जाने से बच जाता है.

इस दिन स्नान से व्यक्ति के धुल जाते सारे पाप
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:00 AM IST

शहडोल। कल धनतेरस के उपलक्ष्य में बाजारों में दिनभर चहल पहल रही. उस दौरान लोग दिपावली की खरीदारी करते दिखे. आज नरक चौदस यानी छोटी दिपावली का दिन है. जिसकी तैयारी में लोग जुट हुए हैं. विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में आज भी नरक चौदस को खास महत्व दिया जाता है. इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर के बाहर स्नान करने की परंपरा है. पंडित सुशील कुमार शुक्ला बताते हैं कि इस स्नान का खास महत्व होता है. इसके बहुत फायदे होते हैं.

नरकचौदस के दिन भगवान कृष्णा ने किया था नरकासुर राक्षस का वध

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नरक चौदस के दिन ही नरकासुर राक्षस का वध हुआ था. शास्त्री जी कहते हैं कि एक नरका सुर नाम का राक्षस हुआ करता था. जो महात्माओं और लड़कियों को बंदी बना लेता था. जिसको लेकर सभी लोग बहुत परेशान थे. जिसके बाद भगवान का अवतार हुआ और उन्होंने नरक चौदस के ही दिन नरकासुर राक्षस का वध कर लोगों को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी.

विंध्य क्षेत्र में ये परंपरा है काफी प्रसिद्ध
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि देश रीति, कुल रीति, शास्त्र रीति के अनुसार नरक चौदस के दिन विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में ये प्रचलन में है कि नरकचौदस के दिन ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर में मां अपने बच्चों को पानी में गंगा जल डालकर घर के बाहर स्नान कराती है.

स्नान का है धर्मिक महत्व
जो भी व्यक्ति ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले इस विधि से नरक चौदस के दिन स्नान करता है तो वो नरक में जाने से बच जाता है और उससे पहले जो भी जाने अनजाने उससे पाप होता है वो भी उसी के साथ धुल जाता है.

गौरतलब है कि नरक चौदस का शहडोल से लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र मे खास महत्व होता है. और यहां इसके लिए खास तैयरी भी की जाती है और इस दिन मंदिरों और घरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

शहडोल। कल धनतेरस के उपलक्ष्य में बाजारों में दिनभर चहल पहल रही. उस दौरान लोग दिपावली की खरीदारी करते दिखे. आज नरक चौदस यानी छोटी दिपावली का दिन है. जिसकी तैयारी में लोग जुट हुए हैं. विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में आज भी नरक चौदस को खास महत्व दिया जाता है. इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर के बाहर स्नान करने की परंपरा है. पंडित सुशील कुमार शुक्ला बताते हैं कि इस स्नान का खास महत्व होता है. इसके बहुत फायदे होते हैं.

नरकचौदस के दिन भगवान कृष्णा ने किया था नरकासुर राक्षस का वध

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नरक चौदस के दिन ही नरकासुर राक्षस का वध हुआ था. शास्त्री जी कहते हैं कि एक नरका सुर नाम का राक्षस हुआ करता था. जो महात्माओं और लड़कियों को बंदी बना लेता था. जिसको लेकर सभी लोग बहुत परेशान थे. जिसके बाद भगवान का अवतार हुआ और उन्होंने नरक चौदस के ही दिन नरकासुर राक्षस का वध कर लोगों को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी.

विंध्य क्षेत्र में ये परंपरा है काफी प्रसिद्ध
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि देश रीति, कुल रीति, शास्त्र रीति के अनुसार नरक चौदस के दिन विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में ये प्रचलन में है कि नरकचौदस के दिन ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर में मां अपने बच्चों को पानी में गंगा जल डालकर घर के बाहर स्नान कराती है.

स्नान का है धर्मिक महत्व
जो भी व्यक्ति ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले इस विधि से नरक चौदस के दिन स्नान करता है तो वो नरक में जाने से बच जाता है और उससे पहले जो भी जाने अनजाने उससे पाप होता है वो भी उसी के साथ धुल जाता है.

गौरतलब है कि नरक चौदस का शहडोल से लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र मे खास महत्व होता है. और यहां इसके लिए खास तैयरी भी की जाती है और इस दिन मंदिरों और घरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

Intro:नोट- वर्जन पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का है।

नरकचौदस के दिन ऐसा करने से धुल जाते हैं सारे पाप, नरक में नहीं जाता इंसान

शहडोल- आज धनतेरस के दिन दिनभर पूरे शहर में बाजार भरा रहा, हर दुकान में खरीददारी चलती रही, और कल है नरकचौदस का दिन, जिसकी तैयारी में लोग जूट हुए हैं। विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में आज भी नरक चौदस का खास महत्व होता है इस दिन ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर के बाहर स्नान करने की परंपरा है, पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस स्नान का खास महत्व होता है इसके बहुत फायदे होते हैं।


Body:नरकासुर राक्षस का इसी दिन हुआ था वध

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नरकचौदस के दिन ही नरकासुर राक्षस का वध हुआ था, शास्त्री बताते हैं कि एक नरका सुर नाम का राक्षस हुआ करता था, जो महात्माओं को और लड़कियों को बंदी बना लेता था, जिसे लेकर सभी बहुत परेशान थे, जिसके बाद भगवान का अवतार हुआ और उन्होंने ने नरक चौदस के ही दिन नरका सुर राक्षस का वध किया था और सभी महात्माओं और लड़कियों को वहां से छुड़ाया था।

विंध्य में ये परंपरा है काफी प्रसिद्ध

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि देश रीति, कुल रीति, शास्त्र रीत, के अनुसार नरक चौदस के दिन विंध्य क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में ये प्रचलन में है की नरकचौदस के दिन ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले घर में मां अपने बच्चों को पानी में गंगा जल डालकर घर के बाहर स्नान कराती है।

जो भी व्यक्ति ब्रम्हमुहूर्त में सूर्योदय से पहले इस विधि से नरकचौदस के दिन स्नान करता है तो वो नरक में जाने से बच जाता है, और उससे पहले जो भी जाने अनजाने उससे पाप होता है वो भी उसी के साथ धुल जाता है।





Conclusion:गौरतलब है कि नरकचौदस का शहडोल से लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र मे खास महत्व होता है और यहां इसके लिए खास तैयरी भी कि जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.