झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की. कलेक्टर कार्यालय में हुई इस बैठक में तीनों राज्यों के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर सहमति बनी, जिससे चुनाव के दौरान अवैध गितिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके.
बैठक में विभिन्न जिलों से आए कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों के अलावा वैकल्पिक रास्तों पर चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा की. इस दौरान सभी ने अपने-अपने सुझाव दिये. साथ ही अवैध शराब की धरपकड़ के लिये चेकिंग पोस्ट बनाकर उसका परिवहन को रोकने पर रणनीति बनायी गयी.
चुनाव के दौरान एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सीमवर्ती जिलों के कलेक्टर-एसपी और राजपत्रित अधिकारियों को जोड़ा जाएगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों की सूचनाओं का आदन प्रदान हो सके. साथ ही लोकसभा चुनाव क्षेत्र में होने वाली असमाजिक गतिविधियों को सावधानीपूर्वक निराकृत करने पर भी चर्चा की गयी. इस मीटिंग में अलीरापुर, धार, दाहोद, कुशलगढ़, बांसवाड़ा, जोबट के अधिकारी शामिल हुये थे.