शहडोल। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब आम जनता के साथ-साथ वे पुलिसकर्मियों के ऊपर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं. हाल ही में ऐसा मामला गोहपारू थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां नवागांव रेत भंडारण से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास खड़े होकर पैसा लूटने की योजना बना रहे 8 आरोपियों की धरपकड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की नीयत से फायरिंग कर दी. हालांकि, बदमाश अपने इन मनसूबों में नाकाम रहे. फिलहाल पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
DSP वीडी पांडे ने बताया कि गोहपारू थाना प्रभारी की टीम गोहपारू कस्बे में पेट्रोलिंग कर रही थी, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश नवागांव में झाड़ियों के पास खड़े हैं और पैसे लूटने की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर थाना गोहपारू और थाना सोहागपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. आठों बदमाश रॉयल्टी का पैसा लूटने की योजना बना रहे थे.
आरोपिोयों ने की फायरिंग
DSP वीडी पांडे ने बताया कि पुलिस ने दो टीमें बनाकर बदमाशों की घेराबंदी की थी और बदमाशों को कहा भी गया कि भागने की कोशिश न करें, वे सभी चारों और से घिर चुके हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों को मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत ही एक्शन में आई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घटना CCTV में कैद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई धारदार हथियार और दो कार पुलिस ने बरामद किया है. सभी हथियारों को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.