ETV Bharat / state

नए कमिश्नर ने बाणसागर बांध का किया निरीक्षण

शहडोल में बाणसागर डैम का दौरा नए कमिश्नर ने निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से डैम का पानी भराव क्षमता और विद्युत उत्पादन इकाई के बारे में जानकारी ली.

Bansagar dam in Shahdol
बाणसागर बांध
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:07 PM IST

शहडोल। अभी हाल ही में शहडोल जिले के अंतिम छोर से लगे बाणसागर डैम का दौरा जिले के नए कमिश्नर ने निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से डैम का पानी भराव क्षमता और विद्युत उत्पादन इकाई के बारे में जानकारी ली, साथ ही बाणसागर डौम में मत्स्य उत्पादन गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी ली.

Bansagar dam in Shahdol
नए कमिश्नर ने बाणसागर बांध का किया निरीक्षण

मुछआरों की कमी, मत्स्य आखेट में दिक्कत

कमिश्नर को मत्स्य महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम में मत्स्य उत्पादन की गतिविधियां लगातार जारी हैं. हर साल लगभग 30 करोड रुपए मत्स्य उत्पादन से शासन को राजस्व हासिल होता है. बाणसागर डैम की मछलियां गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, हावड़ा आदि शहरों को भेजी जाती हैं. मत्स्य अधिकारी ने बताया कि मछुआरों की कमी के चलते बाणसागर डैम में मत्स्य आखेट अभी नहीं हो पा रहा है, उन्होंने बताया कि लगभग 1500 मत्स्य आखेट करने वाले मछुआरों की बाणसागर डैम क्षेत्र में आवश्यकता है.

इंदौर: महू के टिही रेलवे स्टेशन पर बनेंगे 2 आइसोलेशन कोच

सिंचाई की मिलती है सुविधा

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि बाणसागर डैम हर साल पूरा भरता है, वर्तमान में 2 लाख 93 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम की नहरें बन गई हैं, मझगांव लिफ्ट और त्योंथर केनाल लगभग बनकर तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम में 60 मेगा वाट का पावर प्लांट भी स्थापित है.

शहडोल। अभी हाल ही में शहडोल जिले के अंतिम छोर से लगे बाणसागर डैम का दौरा जिले के नए कमिश्नर ने निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से डैम का पानी भराव क्षमता और विद्युत उत्पादन इकाई के बारे में जानकारी ली, साथ ही बाणसागर डौम में मत्स्य उत्पादन गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी ली.

Bansagar dam in Shahdol
नए कमिश्नर ने बाणसागर बांध का किया निरीक्षण

मुछआरों की कमी, मत्स्य आखेट में दिक्कत

कमिश्नर को मत्स्य महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम में मत्स्य उत्पादन की गतिविधियां लगातार जारी हैं. हर साल लगभग 30 करोड रुपए मत्स्य उत्पादन से शासन को राजस्व हासिल होता है. बाणसागर डैम की मछलियां गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, हावड़ा आदि शहरों को भेजी जाती हैं. मत्स्य अधिकारी ने बताया कि मछुआरों की कमी के चलते बाणसागर डैम में मत्स्य आखेट अभी नहीं हो पा रहा है, उन्होंने बताया कि लगभग 1500 मत्स्य आखेट करने वाले मछुआरों की बाणसागर डैम क्षेत्र में आवश्यकता है.

इंदौर: महू के टिही रेलवे स्टेशन पर बनेंगे 2 आइसोलेशन कोच

सिंचाई की मिलती है सुविधा

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि बाणसागर डैम हर साल पूरा भरता है, वर्तमान में 2 लाख 93 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम की नहरें बन गई हैं, मझगांव लिफ्ट और त्योंथर केनाल लगभग बनकर तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर डैम में 60 मेगा वाट का पावर प्लांट भी स्थापित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.