ETV Bharat / state

Mysterious Death of Goats: रात के अंधेरे में बकरियों की हो रही रहस्यमयी मौत, खून पीकर कोई उतार रहा मौत के घाट - एमपी में रात में बकरियों की मौत

शहडोल में बकरियों की रहस्यमयी मौत का मामला सामने सामने आया है. यहां कोई रात को आता है बकरियों का खून पीकर कोई मौत के घाट उतार देता है. 30 से अधिक बकरियों की मौत हो चुकी है. लोग दहशत में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 5:42 PM IST

शहडोल। रात के अंधेरे में बकरियों की रहस्यमयी तरीके से मौत का अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में अचानक कोई आता है और बकरियों का खून पीकर चला जाता है, मांस को हाथ तक नहीं लगाता है और सुबह जब मालिक उठता है तो उन्हें बकरे और बकरियों की डेड बॉडी मिलती है. मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसके बाद से बकरी पालने वाले मालिक दहशत में हैं, क्योंकि उन्हें नुकसान हो रहा है.

आखिर कैसे हो रही बकरियों की मौत: आखिर इन बकरियों की मौत कैसे हो रही है यह एक बड़ा रहस्य बन गया है. बकरी पालने वाले मालिक भी दहशत में हैं चिंतित भी हैं क्योंकि उन्हें लगातार नुकसान हो रहा है. वाकया शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी का है, जहां धनपुरी नगर में इन दिनों कोई हिंसक जानवर लोगों के घरों में बंधे मवेशियों का गला घोट रहा है कोई खून पी रहा है. अभी तक 30 से अधिक मवेशी जिसमें बकरा और बकरी शामिल हैं उनको अपना शिकार बन चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. आलम यह है कि हिंसक जानवर के आतंक से परेशान मवेशी मालिक मवेशियों की सुरक्षा करने के लिए रतजगा कर रहे हैं. 30 से अधिक मवेशियों जिसमें बकरा और बकरियां शामिल हैं उनकी मौत हो जाने से बकरा बकरी पालने वाले मालिक दहशत में हैं.

Mysterious death of goats in shahdol
बकरियों की रहस्यमयी मौत

ऐसे घट रही घटना: धनपुरी थाना क्षेत्र के कच्छी मोहल्ला के रहने वाले बकरा व्यापारी फारूक कुरैशी के घर में बंधे 15 जानवरों को जिसमें बकरा और बकरी शामिल है 31 जुलाई की रात गला घोटकर खून पीकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा 8 और 9 जून की दरमियानी रात को ही कच्छी मोहल्ला के ही मोहम्मद उमर के घर में बंद पांच बकरे बकरियां मृत मिले थे, शुक्रवार की दरमियानी रात को भी कच्छी मोहल्ला के ही मंसूर उर्फ गुड्डा बाबा के घर में चार बकरा और बकरी को दीवार फांद कर आए, किसी हिंसक जानवर ने अपना शिकार बनाया उनके गर्दन में भी किसी जंगली जानवर के हमले के निशान दिखाई पड़ने हैं.

Also Read

खून पी रहा, मांस को छू भी न रहा: बकरियों की जो मौत हो रही है उसमें एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि रात में ही कोई उन्हें अपना शिकार बना रहा है, साथ ही उनका खून पी जा रहा है, और मांस को छू भी नहीं रहा है ऐसे में लोग और ज्यादा दहशत में हैं. फारुख कुरैशी के घर में दो बकरियों के साथ भी ऐसी घटना घटी है जानवरों के शरीर और दीवार पर जंगली जानवर के नाखून और पंजों के निशान मिले हैं जिसको लेकर लोग दहशत में है लोगों का कहना है कि कहीं यह हिंसक जानवर लोगों को अपना शिकार न बना ले.

डरे और परेशान पशुपालक: जिनके पशुपालकों के बकरियों को हिंसक जानवर ने अपना शिकार बनाया है वो काफी परेशान हैं उनका कहना है कि उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है, क्योंकि बकरीद से पहले बकरों को वो अपने घर में रखे थे. जिससे समय आने पर अच्छे दाम मिलेंगे लेकिन उन बकरों का शिकार किसी हिंसक जानवर ने कर दिया इस मामले की शिकायत वन विभाग और संबंधित थाने में भी की गई है. इस पूरे मामले को लेकर धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

शहडोल। रात के अंधेरे में बकरियों की रहस्यमयी तरीके से मौत का अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में अचानक कोई आता है और बकरियों का खून पीकर चला जाता है, मांस को हाथ तक नहीं लगाता है और सुबह जब मालिक उठता है तो उन्हें बकरे और बकरियों की डेड बॉडी मिलती है. मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसके बाद से बकरी पालने वाले मालिक दहशत में हैं, क्योंकि उन्हें नुकसान हो रहा है.

आखिर कैसे हो रही बकरियों की मौत: आखिर इन बकरियों की मौत कैसे हो रही है यह एक बड़ा रहस्य बन गया है. बकरी पालने वाले मालिक भी दहशत में हैं चिंतित भी हैं क्योंकि उन्हें लगातार नुकसान हो रहा है. वाकया शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी का है, जहां धनपुरी नगर में इन दिनों कोई हिंसक जानवर लोगों के घरों में बंधे मवेशियों का गला घोट रहा है कोई खून पी रहा है. अभी तक 30 से अधिक मवेशी जिसमें बकरा और बकरी शामिल हैं उनको अपना शिकार बन चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. आलम यह है कि हिंसक जानवर के आतंक से परेशान मवेशी मालिक मवेशियों की सुरक्षा करने के लिए रतजगा कर रहे हैं. 30 से अधिक मवेशियों जिसमें बकरा और बकरियां शामिल हैं उनकी मौत हो जाने से बकरा बकरी पालने वाले मालिक दहशत में हैं.

Mysterious death of goats in shahdol
बकरियों की रहस्यमयी मौत

ऐसे घट रही घटना: धनपुरी थाना क्षेत्र के कच्छी मोहल्ला के रहने वाले बकरा व्यापारी फारूक कुरैशी के घर में बंधे 15 जानवरों को जिसमें बकरा और बकरी शामिल है 31 जुलाई की रात गला घोटकर खून पीकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा 8 और 9 जून की दरमियानी रात को ही कच्छी मोहल्ला के ही मोहम्मद उमर के घर में बंद पांच बकरे बकरियां मृत मिले थे, शुक्रवार की दरमियानी रात को भी कच्छी मोहल्ला के ही मंसूर उर्फ गुड्डा बाबा के घर में चार बकरा और बकरी को दीवार फांद कर आए, किसी हिंसक जानवर ने अपना शिकार बनाया उनके गर्दन में भी किसी जंगली जानवर के हमले के निशान दिखाई पड़ने हैं.

Also Read

खून पी रहा, मांस को छू भी न रहा: बकरियों की जो मौत हो रही है उसमें एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि रात में ही कोई उन्हें अपना शिकार बना रहा है, साथ ही उनका खून पी जा रहा है, और मांस को छू भी नहीं रहा है ऐसे में लोग और ज्यादा दहशत में हैं. फारुख कुरैशी के घर में दो बकरियों के साथ भी ऐसी घटना घटी है जानवरों के शरीर और दीवार पर जंगली जानवर के नाखून और पंजों के निशान मिले हैं जिसको लेकर लोग दहशत में है लोगों का कहना है कि कहीं यह हिंसक जानवर लोगों को अपना शिकार न बना ले.

डरे और परेशान पशुपालक: जिनके पशुपालकों के बकरियों को हिंसक जानवर ने अपना शिकार बनाया है वो काफी परेशान हैं उनका कहना है कि उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है, क्योंकि बकरीद से पहले बकरों को वो अपने घर में रखे थे. जिससे समय आने पर अच्छे दाम मिलेंगे लेकिन उन बकरों का शिकार किसी हिंसक जानवर ने कर दिया इस मामले की शिकायत वन विभाग और संबंधित थाने में भी की गई है. इस पूरे मामले को लेकर धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.