शहडोल। जहां बॅालीवुड टॅायलेट- एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में बनाकर समाज को जागरूक करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं प्रशासन ने भी महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनोखी पहल की है. शहडोल के जिला मुख्यालय में नगरपालिका ने कलेक्ट्रेट के बाहर सामुदायिक शौचालय में सेनेटरी नैपकिन्स की वेंडिंग मशीन लगाई है.
आज भी समाज में माहवारी को लेकर अंधविश्वास और गलत मान्यताएं हैं, हालांकि अब महिलाएं इसे लेकर खुलकर सामने आ रही हैं. समाज भी पहले से ज्यादा जागरूक हुआ है. कई सामाजिक संगठन भी महिलाओं के हक के लिए सामने आया है. सरकार भी जागरूकता अभियान चला रही है. इन्हीं सबका नतीजा है कि शहडोल जिला मुख्यालय में नगरपालिका महिलाओं और बच्चियों की परेशानी को समझते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर स्थित नगरपालिका के सामुदायिक शौचालय में सेनेटरी नैपकिन्स की वेंडिंग मशीन लगाई गई है.
शहडोल नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि ये महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बहुत जरूरी था. इसे अभी यहां ट्रायल के तौर पर लगाया गया है. ऐसी मशीनें शहर में कई जगह लगाने का प्लान है, जिसमें गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एमएलबी स्कूल, आदिवासी छात्रावास शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह महिला प्रतिनिधि हैं और उन्हें शहर में इस पहल की जरूरत महसूस हुई.
सेनेटरी नैपकिन्स वेंडिंग मशीन में 5 रुपये की कॉइन डालकर उसे दो बार रोटेट करने पर सेनेटरी पैड मिल जाएगी. शहडोल नगरपालिका द्वारा की गई यह पहल महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है. महिलाओं और लड़कियों ने भी नगरपालिका को धन्यवाद दिया है कि उनकी समस्याओं को समझा गया.